सुलतानपुर-होली को देखते हुए पुलिस सतर्क,जनपद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

0 493

पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
दिनांक 06.03.2020 जनपद सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य


*सुल्तानपुर-SP द्वारा चलाए जा रहे अवैध देशी शराब के विरूद्ध अभियान के तहत थाना व ग्राम हलियापुर*

 

थाना कादीपुर
पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशऩ में होली त्योहार के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कादीपुर पुलिस टीम व आबकारी टीम के द्वारा थाना क्षेत्र-कादीपुर में अभियुक्त रमेश पुत्र झगरु निवासी-बरवारिपुर ,थाना-कादीपुर ,जनपद-सुलतानपुर को मय 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-59/20 धारा-60EX ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

थाना गोसाईगंज
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में होली त्योहार के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गोसाईगंज पुलिस टीम व आबकारी टीम के द्वारा थाना क्षेत्र-गोसाईगंज में अभियुक्त राजकुमार को मय 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0-69/20 धारा-60EX ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

थाना जयसिंहपुर
पुलिस अधीक्षक  सुल्तानपुर के निर्देशन में मनचलों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत थाना-जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत व मारपीट करने के सम्बन्ध में अभियुक्त 01.अमरजीत उर्फ बब्बू पुत्र राम सहाय 02. वीरेन्द्र निषाद पुत्र रामस्वरुप नि0गण- चोरमा, थाना-जयसिंहपुर जनपद-सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0- 65/20 धारा-354/323/308/506 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।


*सुलतानपुर- खाद्य विभाग व आबकारी विभाग की चल रही है होली को लेकर कार्यवाह,ADM-E ने दी जानकारी*

 

थाना कोतवाली नगर
01. पुलिस अधीक्षक महोदय सुल्तानपुर के निर्देशन में नगर कोतवाली द्वारा अभियान चलाकर गोवंश तस्करी करने वालों की सरगर्मी तलाशी की गई जिसके अंतर्गत क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्गदर्शन में को0नगर पुलिस बल की सक्रियता से गोवंश तस्करी करने वाले अभियुक्त पारसनाथ उर्फ राम उपाध्याय पुत्र केदारनाथ निवासी महेशपुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-214/20, धारा- 307 आईपीसी 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं पद 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई । मौके से 04 नफर अभि0गण 01. अन्डू लाल उर्फ अनीफ 02. जहीर 03. फारुख 04. मेराज थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर भाग गए है ।

बरामदगी- एक अदद डीसीएम टाटा यूपी 50 f 4676, 02 अदद चापड़, एक अदद चाकू, ठीहा
गिरफ्तारी का स्थान- बनारस रोड शराब ठेका के सामने पयागीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
01. उ0नि0 शैलेंद्र कुमार गुप्ता
02. उ0नि0 राम किशोर रावत
03. कां0 अश्वनी कुमार
04. कां0 राम आशीष यादव

02. पुलिस अधीक्षक  सुल्तानपुर के निर्देशन में नगर कोतवाल द्वारा अभियान चलाकर मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने वाले की सरगर्मी तलाश की गई जिसके अंतर्गत क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल मार्गदर्शन को0नगर पुलिस बल की सक्रियता से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अभि0गण 01.दयाशंकर पांडे पुत्र स्वर्गीय शिव दर्शन पांडे निवासी लोदीपुर थाना कोतवाली देहात, 02. अनुज कुमार पुत्र अच्छे लाल निवासी छिण प्रेमनगर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-216/20, धारा- 41/411 आईपीसी पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
बरामदगी – अभि0गणों के पास से एक अदद चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई
गिरफ्तारी का स्थान- कमलादेवी पेट्रोल पंप की से आगे पयागीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
01. उ0नि0 शैलेंद्र कुमार गुप्ता
02. उ0नि0 राम किशोर रावत
03. कां0 हवलदार राम


*सुलतानपुर-होली त्यौहार के परिपेक्ष्य में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत DM/SP ने की पीस कमेटी की बैठक*

थाना कोतवाली देहात
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0स0- 73/20 धारा 307/332 भा0द0वि0 व 7 सीएल एक्ट व मु0अ0स0- 78/20 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त सद्दाम कसाई पुत्र पप्पू उर्फ अलीम कसाई नि0 जूडापट्टी जनपद सुलतानपुर को 01 अदद तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना हलियापुर
पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशऩ में होली त्योहार के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कादीपुर पुलिस टीम व आबकारी टीम के द्वारा थाना क्षेत्र-हलियापुर में अभियुक्ता 01. मुन्नी देवी उर्फ पूजा पत्नी विकास हरिजन, 02. प्रभावती पत्नी राजेश हरिजन नि0गण हलियापुर जनपद सुल्तानपुर जनपद-सुलतानपुर को मय 15 व 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-21/20 धारा-60EX ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कुडवार से 02, थाना हलियापुर से 02, थाना कूरेभार से 01, थाना दोस्तपुर से 03, थाना चांदा से 14, थाना बल्दीराय से 07 कुल 29 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

 

*जनपद सुलतानपुर*
*दिनांक-06.03.2020*

*होलिकोत्सव के दृष्टिगत जनपद सुलतानपुर के विभिन्न थानों पर सम्भ्रान्त व्यक्तियों सदस्यों के साथ गोष्ठी की गयी*–

पुलिस अधीक्षक  सुल्तानपुर के निर्देशन मे आज दिनांक 06.03.2020 को जनपद सुलतानपुर के विभिन्न थानों पर होली त्यौहार के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गयी। जिसमे सम्भ्रान्त व्यक्तियों से उनके गांवों में होलिका दहन से सम्बन्धित किसी भी विवाद के निस्तारण, पुराने व नए होलिका दहन स्थलों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा होलिकात्सव को सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे से मनाये जाने हेतु अपील की गई। किसी भी व्यक्ति को बिना उसकी मर्जी के रंग आदि लगाने से बचने के लिए भी कहा गया। किसी भी प्रकार के नशे के सेवन से बचने व नवयुवकों को तीन सवारी वाहन न चलाने हेतु उनके अभिभावकों को विशेष तौर पर सतर्क किया गया। किसी प्रकार की आपातकालीन सेवा के लिए यूपी-112 को काल करने हेतु बताया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.