सुलतानपुर-21 जून को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए अपने घरों पर ही मनायें योग दिवस

0 162

अपील

सुलतानपुर 20 जून/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने छठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर प्रिय जनपद वासियों से अपील किया है कि 21 जून को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए अपने घरों पर ही योग दिवस मनायें। उन्होंने अवगत कराया है कि दूरदर्शन पर योग कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रातः 6ः15 बजे से प्रारम्भ कर दिया जायेगा तथा इस अवसर पर ‘‘योग दिवस चैलेन्ज उ0प्र0 योग प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 04 श्रेणी के महिला व पुरूष क्रमशः 5-17 वर्ष, 18-60 वर्ष, 60 वर्ष से अधिक तथा योग पेशेवर पुरूष व महिला प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागिता हेतु आयुष कवच एप www.ayush.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। पुरूष और महिला श्रेणी के प्रतिभागी 3-5 मिनट का योग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे। अपलोड करते समय #YogawithCMYogi, #MyLifeMyyoga करना अनिवार्य है तथा आयुष सोसाइटी के सोशल मीडिया के/हैन्डिल्स facebook@ayushmisionup, Twitter@AyushMissioUP, YouTube UttarPradesh Ayushsociety को टैग करना होगा। स्वयं को कोविड-19 के संक्रमण से बचायें तथा समाज को सुरक्षित रखने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.