सुलतानपुर-69000 शिक्षक भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं मे हुई धांधली व घोटालों को लेकर कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन
69000 शिक्षक भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं मे हुई धांधली व घोटालों को लेकर कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन
सुल्तानपुर फ्लैश-उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर आज 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही सहित पशुपालन विभाग में भर्ती घोटाले व प्रदेश सरकार द्वारा हुये अन्य घोटालों की जाँच हेतु जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर द्वारा महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा, जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में मुख्य राजस्व अधिकारी ने आकर लिया ज्ञापन ,लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को धार्मिक उन्माद में उलझा कर घोटाले पे घोटाले करती जा रही है, आज प्रदेश में समस्त नौकरी मे घोटाला और पर्चा आउट आम बात हो गई है तो वही तेज बहादुर पाठक ने कहा कि कल कानपुर के शेल्टर होम की घटना समूचे प्रदेश को हिला कर रख दिया है लेकिन मनानीय मुख्यमंत्री जी और किसी भी भाजपा के नेता का घटना पर बयान ना आना दुर्भाग्यपूर्ण ही है ,इस अवसर पर लाल पद्मकर सिंह, सुब्रत सिंह सनी, विजय पाल,जमा खान,बलराम तिवारी, आर बी पाण्डेय, अभिषेक शर्मा, धर्म राज मिश्र, कंचन सिंह, नफीसा खातून, सिराज अहमद भोला,रमेश अग्रहरी, रणजीत सिंह सलूजा,मानस तिवारी,माणिक चन्द्र, पवन मिश्रा नन्हे, पंकज चांदा, समर जीत यादव, जुन्नर अहमद, संतोष वर्मा, प्रभात पाल, वसीम घोसी, जनार्दन शुक्ल, राजेश तिवारी, सुरेंद्र मिश्रा,फिरोज अहमद,वरुण मिश्रा, शकील अंसारी, इंतजार अहमद, गुलाम सर्वर,सुदिक्षर तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।