सुल्तानपुर-उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य ने अपर जिलाधिकारी वित्त और पुलिस अधीक्षक से होटल/रेस्टोरेंट समय से खुलने की मांग

0 356

सुल्तानपुर/2 नवंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति
—————
उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के विशेष आमंत्रित सदस्य हिमांशु मालवीय ने अपर जिलाधिकारी वित्त और पुलिस अधीक्षक से की मांग

बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन के होटल/रेस्टोरेंट व जनरल स्टोर की दुकानों के खुलने के समय को बढ़ा के रात्रि 10:30 बजे तक खोलने की कि मांग

आज दिनांक 2 नवंबर 2020 को बस अड्डे तथा रेलवे स्टेशन के रेस्टोरेंट्स, होटल, जनरल स्टोर आदि दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रातः उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हिमांशु मालवीय से उनके शाहगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर भेंट किया और अपने व्यापार के संबंध में आ रही समस्याओं से अवगत कराया जिसमें व्यापारियों ने बताया कि रात में 8:30 बजे ही प्रशासन द्वारा दुकानों को बंद करवाने लगते हैं करने लगते हैं जिससे व्यापारियों को और ग्राहकों को काफी असुविधा होने लगती है।

समस्याओं से अवगत होने के बाद बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन व्यापारियों के साथ हिमांशु मालवीय तुरंत मौके पर जाकर जिलाधिकारी को संबोधित माँग-पत्र अपर जिलाधिकारी (वित्त) उमाकांत त्रिपाठी को व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके भी व्यापारिक समस्याओं से अवगत कराया।

मांग पत्र में बस अड्डे तथा रेलवे स्टेशन के रेस्टोरेंट, होटल, जनरल स्टोर आदि का समय पूर्व जिलाधिकारी द्वारा फेस 3 में सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक किया गया था पंरतु बाद में समय सीमा कम होने के कारण आने वाले यात्रियों और ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है देर से आने वाले यात्रियों को होटल रेस्टोरेंट आदि बंद रहते हैं जिसके कारण उनको पानी तथा भोजन के लिए दर-दर भटकना पड़ता है।

हिमांशु मालवीय ने अपर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया कि उक्त समय को सुबह 10:00 बजे से रात 10:30 बजे तक करने की कृपा की जाए जिस से आने वाले यात्रियों/ग्राहकों को सुविधा मिल सके।
इस पर अपर जिलाधिकारी वित्त व पुलिस अधीक्षक ने होटल, रेस्टोरेंट व अन्य आवश्यक सामानों की दुकानों के खुलने के समय को सुबह 10:00 से रात्रि 10:30 बजे तक करने का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.