- Advertisement -

सुल्तानपुर: खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन सख़्त, FIR दर्ज करने की चेतावनी

69

सुल्तानपुर में खाद की कालाबाजारी रोकने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। DM कुमार हर्ष के निर्देश पर ADM और जिला कृषि अधिकारी ने पीसीएफ गोदाम का औचक निरीक्षण किया। चेतावनी— कालाबाजारी पर FIR दर्ज कर सख़्त कार्रवाई होगी।

- Advertisement -

खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन सख़्त, FIR की चेतावनी

सुल्तानपुर। जनपद में खाद की कालाबाजारी रोकने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश पर एडीएम (एफआर) एस. सुधाकरण और जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने रविवार को पयागीपुर चौराहा स्थित पीसीएफ गोदाम का औचक निरीक्षण किया।

- Advertisement -

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्टॉक रजिस्टर मिलान कर खाद की सप्लाई और उपलब्धता की जांच की। साथ ही यह परखा कि गोदाम पर आई खाद की रेकें सहकारी समितियों तक ट्रैक्टरों से सही ढंग से पहुँच रही हैं या नहीं।

इस मौके पर कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने साफ चेतावनी दी—
👉 “यदि कोई दुकानदार या सहकारी समिति सचिव यूरिया की कालाबाजारी करता पाया गया तो उसके खिलाफ सीधे FIR दर्ज होगी। कार्रवाई ऐसी होगी कि नज़ीर बनेगी और भविष्य में कोई कालाबाजारी का दुस्साहस नहीं करेगा।”

सुल्तानपुर: शादी का झांसा देकर ट्रांसजेंडर से ₹5 लाख की ठगी। कोर्ट से केस दर्ज

Comments are closed.