- Advertisement -

सुल्तानपुर-जनपद की पुलिस ने आज की कार्यवाही?,देखे पूरी रिपोर्ट

2 272

*प्रेस नोट*

*दिनांक 25.03.2020 जनपद सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य*

- Advertisement -

*थाना कादीपुर*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली कादीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 संख्या 74/20 धारा 354/380/506 आईपीसी अभियुक्त अनिल वर्मा पुत्र मिठाई लाल वर्मा निवासी कलिकापुर थाना कादीपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुल्तानपुर को भेजा गया ।

- Advertisement -

*थाना कुडवार*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कुड़वार से मु0अ0सं0 116/20 धारा 429 आईपीसी व 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम से संबंधित अभियुक्त सुल्तान हुसैन पुत्र मोहम्मद दाऊद निवासी राजापुर मजरे सरैया पूरे विसेन थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना बल्दीराय से 01 व्यक्ति का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

2 Comments
  1. combamoxi says

    More articles like this would pretence of the blogosphere richer.

  2. ConnieNeupt says

    More posts like this would force the blogosphere more useful.

Leave A Reply

Your email address will not be published.