#सुल्तानपुर-जिलाधिकारी द्वारा जिला होमगार्डस कार्यालय का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
जिलाधिकारी द्वारा जिला होमगार्डस कार्यालय का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ-साथ स्पष्टीकरण लिये जाने का निर्देश-डीएम।
सुलतानपुर 16 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज पूर्वान्ह में जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कार्यालय में उपस्थित वी0ओ0 राम अधीन यादव द्वारा बताया गया कि कुल 12 अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्हांेने मौके पर उपस्थित पंजिका को जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत नहीं कर सके, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर की गयी और अनुपस्थित पाये गये 11 अधिकारी/कर्मचारी एक दिन का वेतन काटने के साथ-साथ स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिये गये।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।