- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#जिलापंचायत की #बैठक #सम्पन्न।#पंचमवित्त और #केंद्रवित्त पर हुई #चर्चा।

0 450

सुल्तानपुर में आज जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। शपथ ग्रहण के बाद हुई औपचारिक बैठक के बाद ये पहली बैठक थी, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सभी जिला पंचायत सदस्य शामिल हुये।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#जिलापंचायत की #बैठक #सम्पन्न।#पंचमवित्त और #केंद्रवित्त पर हुई #चर्चा।

- Advertisement -

V/O- बताते चलें कि जिला पंचायत सभागार में हुई इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, भाजपा विधायक सूर्यभान सिंह,विधायक सीताराम वर्मा, सपा विधायक अबरार अहमद सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। सबसे पहले अध्यक्ष ऊषा सिंह की अनुमति से तीन एजेंडा बिन्दुओ पर चर्चा की गई। इसमें पुरानी बैठक की कार्यवित्ति की पुष्टि और समिति का गठन था। इसके अलावा पंचम राज्य वित्त और केंद्र वित्त से जो पैसे मिलने वाले हैं, उसी को लेकर सदस्यों की कार्य योजनाओ को शामिल कर, कार्य का बंटवारा और आवंटन करने पर चर्चा हुई। फिलहाल बैठक शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।

बाइट- अतुल वत्स- मुख्य विकास अधिकारी, सुल्तानपुर।

#सुल्तानपुर-#सीडीओअतुलवत्स ने #कायाकल्पअवार्ड से #सामुदायिकस्वास्थ्य केंद्र #बल्दीराय को किया #सम्मानित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.