- Advertisement -
सुल्तानपुर-दर्जनभर गांवों मे नुक्कड़ सभाएं कर संतोष पाण्डेय ने किया रोड़ शो।
लम्भुआ में बुधवार को संतोष पांडेय ने किया रोड़ शो।
- Advertisement -
सुल्तानपुर-लम्भुआ विधानसभा में संतोष पांडेय का हुआ रोड़ शो।
नफरत की राजनीति करती है योगी सरकार:लंभुआ से सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक संतोष पांडे ने गिनाए सपा कार्यकाल के काम, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप।
- Advertisement -
सुल्तानपुर-सपासरकार में बांटे गये लैपटाप से आज भी युवा कर रहे हैं रोजगार-संतोष पांडेय।
लंभुआ से सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक संतोष पांडे ने प्रचार किया।
लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक ने गुरुवार को योगी सरकार पर फिर निशाना साधा। कहा कि सपा सरकार में बांटे गये लैपटाप से आज भी युवा रोजगार के काम में ला रहे हैं। वह दर्जनभर गांवों मे जनसभा कर जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं।
लंभुआ से सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक संतोष पांडे ने डोर टू डोर जनसपर्क एवं नुक्कड़ सभा की। उन्होंने अपने कार्यकाल के उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा केवल हिंदू मुस्लिम की राजनीति करती है जहां वह लोगों के बीच नफरत की दीवार खड़ी करती है, वही सपा लोगों में विकास विश्वास की राजनीति करती है।
उन्होंने कहा कि सपा ने अपने शासन काल में सड़कों का जाल बिछाया, नहरों में किसानों के लिए सिंचाई फ्री हुई, सपा की हवा देखकर भाजपा को प्रत्याशी ढूढे नहीं मिल रहे हैं। वह पार्टी के अंतर्द्वंद को भी आज सामने लाऐ और कुछ छुटभैया नेता के विरोध करने पर भी नसीहत दी।
Thanks recompense sharing. It’s top quality.
Palatable blog you possess here.. It’s hard to on elevated status writing like yours these days. I honestly comprehend individuals like you! Rent care!!