#सुल्तानपुर-नही दिख रहा जिले में भारत बंद का असर आम दिनों की तरह खुली दुकाने बाजारों में हैं भीड़ भाड़।

0 240

[08/12, 11:01 AM] अपडेट खबर : सुल्तानपुर
नही दिख रहा जिले में भारत बंद का असर आम दिनों की तरह खुली दुकाने बाजारों में भीड़ भाड़।पुलिस और प्रसाशन की सख्ती के बाद बेअसर दिखी बंदी।कृषि कानून को लेकर होना था भारत बंद।
[08/12, 11:04]अपडेट खबर

प्रदेश सरकार के निर्देश पर भारत बंद विफल बनाने को सक्रिय हुआ प्रशासन

सोमवार को व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक कर डीएम रवीश गुप्ता ने बाजार खुलने के दिए निर्देश

मंगलवार को भारत बंद का समर्थन करने वाले दलों के नेताओं के द्वार पर पहुंची पुलिस

कुछ को नजरबंद कुछ को हिरासत में लेकर कार्यवाही की तैयारी

कांग्रेस समाजवादी समेत कई दल किसानों के आंदोलन का कर रहे समर्थन

एसपी शिव हरी मीणा ने टीम को किया अलर्ट

क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला के नेतृत्व में चल रही निगरानी।


[08/12, 11:30] : सुलतानपुर ब्रेकिंग

भारत बंद के समर्थकों और दुकानदारों में नोकझोंक। पीटर इंग्लैंड, किलर शोरूम के संचालकों से प्रदर्शनकारियों की पुलिस अफसरों की मौजूदगी में तनातनी। जुलूस के साथ दुकानें बंद करा रहे भारत बंद के समर्थक। क्षेत्राधिकारी नगर व बल्दीराय के साथ भारी पुलिस बल। जबरन दुकान बंद कराने को लेकर प्रदर्शनकारी व पुलिस में विवाद।


[08/12, 11:44] सुलतानपुर : प्रशासनिक और पुलिस अफसरों की मौजूदगी में प्रदर्शनकारी बंद करा रहे चौक में दुकानें। प्रदर्शनकारियों का हौसला देख किनारा काट रहे अधिकारी कर्मचारी। मूक दर्शक बने एसडीएम सदर रामजीलाल व क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ल।


[08/12, 11:59] सुलतानपुर

किसान बिल,भारत बन्द के बिरोध में उतरे किसान समर्थक, बन्द कराई कई दूकाने,

किसान समर्थकों एवं दूकानदारो में हुई नोक झोक एवं झडप।

शहर भर में जुलूस निकाल बन्द करा रहे भारत बन्द के समर्थक पुलिस रही मौन।

भारी पुलिस बल के साथ, भारत बन्द समर्थक के साथ लगा खाकी
का पहरा दिखा नाकाम।

सुलतानपुर शहर भर में किसान समर्थक जुलूस निकाल,ढफली बजा कर बन्द करा रहे दुकाने।

लगा रहे योगी,मोदी मुर्दाबाद के नारे, सैकड़ों की संख्या में किसान समर्थक चौक घंटाघर, बस स्टैण्ड, शाहगंज चौराहा होते हुए निकाला है जूलूस।

कई दूकानों को जबरन बंद कराने को लेकर पुलिस से हुई झडप।


[08/12, 12:13] सुलतानपुर

चौराहे पर सड़क पर बैठ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों से खाकी ने की बर्बरता। खींच खींच कर बस में बैठाए गए कांग्रेसी। नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजय मल सिंह के साथ कांग्रेसियों की तीखी नोकझोंक। डाकखाना चौराहे पर पुलिस और कांग्रेसियों के बीच बवाल। भारी पुलिस बल तैनात, पुलिसिया कार्रवाई का विरोध कर रहे कांग्रेसी। किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे कांग्रेसी। लगे पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे।
[अपडेट खबर

सुलतानपुर

भारत बंद के समर्थन में उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ता हुए अक्रमक।

भारी पुलिस बल तैनात छूटे पुलिस के पसीने, कांग्रेसियो को काबू करने के लिए लगाई भारी खाकी।

डाक खाना चौरहे पर काग्रेंसी बैठ गये धरने पर, पुलिस ने घसीट घसीट कर बस में ठूसा।

काग्रेंसियों की आक्रमता पुलिस पर पडी भारी, महिलाओं के साथ कार्यकर्ता लेटे डाकखाना चौराहे पर।

सैकडौ की संख्या में काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने योगी, मोदी, मुर्दाबाद के लगाये नारे, घंटो चला पुलिस , कांग्रेसियों का जद्द्बोजहद

Leave A Reply

Your email address will not be published.