- Advertisement -
#सुल्तानपुर-पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश आया पुलिस की गिरफ्त में,दर्ज है कई आपराधिक मुकदमे।
पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
सुल्तानपुर-पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामिया बदमाश,पड़ोसी जनपद रायबरेली व सुल्तानपुर में दर्ज है कई आपराधिक मुकदमे।पुलिस ने 10 हजार के इनामिया बदमाश राजू निषाद उर्फ शिव बहादुर को गिरफ्तार करने में पाई सफलता,पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के आदेश पर अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये थानाध्यक्ष हलियापुर मोहम्मद अरशद खान के नेतृत्व में निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता,10 हजारी इनामिया बदमाश को मुठभेड़ के दौरान अवैध तमंचा,एक खोखा कारतूस व एक ज़िन्दा कारतूस के साथ थाना क्षेत्र के निर्माणधीन सिक्सलेन जरई कला के समीप से गिरफ्तार करने में पाई सफलता।
- Advertisement -
पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
जनपद सुलतानपुर दिनांक-12.12.2020
थाना हलियापुर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में 10000 रुपये के इऩामिया अभियुक्त को गिरफ्तर कर अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया ।
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव इनामिया अपराधी/वारण्टी अपराधियो के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एंव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के कुशल निर्देशन मे आज दिनांक 12.12.20 को समय 6.20 बजे सुबह सिक्सलेन निर्माणाधीन जरईकला के पास से 10000 रूपये इनामिया, जनपद रायबरेली थाना शिवगढ का मु0अ0सं0 433/20 धारा 2/3 यू0पी गैं0 एक्ट थाना शिवगढ जनपद रायबरेली के अभियुक्त राजू निषाद उर्फ शिवबहादुर पुत्र लल्लन नि0 ग्राम अचकवापुर मजरे फत्तेपुर थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर को दौरान मुठभेड 1 अदद अदद तमंचा नाजायज अध्दी .315 बोर व एक अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । इस संबंध मे थाना हलियापुर मे मु0अ0सं0 180/20 धारा 307 IPC व मु0अ0सं0 181/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर बनाम राजू निषाद उर्फ शिवबहादुर पुत्र लल्लन नि0 ग्राम अचकवापुर मजरे फत्तेपुर थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
- Advertisement -
नाम पता 10000 रूपये इनामिया अभियुक्त– राजू निषाद उर्फ शिवबहादुर पुत्र लल्लन नि0 ग्राम अचकवापुर मजरे फत्तेपुर थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर
अपराधिक इतिहास अभियुक्त राजू निषाद उर्फ शिवबहादुर
1- मु0अ0सं0-21/20 धारा 395,412 भा0द0वि0 थाना शिवगढ जनपद रायबरेली
2-40/20 धारा 399,402,307,,43 भा0द0वि0 थाना शिवगढ जनपद रायबरेली
3-433/20धारा 2/3 यूपी गैगस्टर अधिनियम थाना शिवगढ जनपद रायबरेली
4-180820 धारा 307 भा0द0वि0 थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर
5-181/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर
बरामदगी -1 अदद अदद तमंचा नाजायज अध्दी .315 बोर व एक अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
गिरफ्तार करने पुलिस टीम-
1.उ0नि0 राजीव यादव थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर
2.हे0 कां0 सहजानंद सिंह थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर
- मिथिलेश सिह यादव थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर
4.कां0गंगाप्रसाद थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर
5.कां0रामआशीष कुशवाहा थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर - कां0रामकुमार सरोज थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर