सुल्तानपुर पुलिस मुठभेड़: तीन बदमाश घायल, तीन फरार, अजय नोना गिरफ्तार

12

सुल्तानपुर पुलिस मुठभेड़: तीन बदमाश घायल, तीन फरार।

लंभुआ थाना क्षेत्र के मुरली नहर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए, जबकि तीन मौके से फरार हो गए। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुल्तानपुर। जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र स्थित मुरली नहर के पास शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, छह बदमाश बोलेरो से बनारस से सुल्तानपुर की ओर आ रहे थे। चांदा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश नहीं रुके और भागने लगे। पुलिस ने तत्काल लंभुआ थाना पुलिस को सूचना दी। दोनों थानों की पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल हुए। उनके पैर में गोली लगी है। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

बताया जा रहा है कि घायल बदमाशों में एक कुख्यात अपराधी अजय नोना भी शामिल है, जिस पर हत्या, लूट समेत 50 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।

सुल्तानपुर : जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन झंडा, पुलिस ने शुरू की जांच

Comments are closed.