सुल्तानपुर ब्रेकिंग- फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की तिथि दो सितंबर तक गई बढ़ाई।

0 137

सुल्तानपुर ब्रेकिंग– दो सितंबर तक बढ़ाई गई फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की तिथि। सुल्तानपुर जिले में लगाई गई 2456 टीमें। 56% अभी तक अभियान में लक्ष्य हासिल, टीमों को शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के फाइलेरिया अधिकारी बंसीलाल की तरफ से दिए गए निर्देश। उल्टी आने को लेकर बड़ी संख्या में फाइलेरिया के दवा खिलाने से गुरेज कर रहे नागरिक। उल्टी और चक्कर की समस्या को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी चौधरी ने बताया बेहतर लक्षण। रोग खत्म होने का लक्षण, घबराने की जरूरत नहीं। अधिक समस्या पर संपर्क करें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से।

सुलतानपुर-भीतर घात करने वालों के खिलाफ आने वाले वक्त में कार्रवाई की जाएगी-सपा पार्टी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.