#सुल्तानपुर- लंभुआ में चल रहे नर्सिंग होम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने मारा छापा।

0 373

सुल्तानपुर-
लंभुआ में चल रहे नर्सिंग होम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने मारा छापा। चिकित्साधिकारी के अनुपस्थिति में चलते पाये गए नर्सिंगहोम संचालकों को थमाया नोटिस। सभी नर्सिंग होम में चिकित्सकों के अनुपस्थिति में हो रहा मरीजों का इलाज। मरीजों के जीवन से किया जा रहा खिलवाड़। जांच में नर्सिंग होम में घोर लापरवाही आई सामने। लंभुआ कस्बे में स्थित लक्ष्मी मैटरनिटी सेंटर, कल्पना नर्सिंग होम, बालाजी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर मारा छापा। 1 सप्ताह में साक्ष्य प्रस्तुत करने का दिया नोटिस। यूनानी अधिकारी ने कहा कि साक्ष्य न प्रस्तुत करने पर की जाएगी वैधानिक कार्यवाही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.