- Advertisement -

सुल्तानपुर-व्यापारियों के सम्मान के लिए हमेशा रहूंगा समर्पित …विनोद सिंह

3 229

व्यापारियों के सम्मान के लिए हमेशा रहूंगा समर्पित …विनोद सिंह

सराफा व्यापार मंडल का होली मिलन समारोह संपन्न

- Advertisement -

सुल्तानपुर…रविवार को शहर के एक मैरिज लान में सराफा व्यापार मंडल का होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । यहां मुख्य अतिथि के रुप में पधारे सुल्तानपुरपूर्व मंत्री विधायक विनोद सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की । सभी अतिथियो का सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवी प्रसाद सोनी , महामंत्री नवीन अग्रहरी , कोषाध्यक्ष लक्खी चंद्र सोनी व विनय बरनवाल ने माल्यार्पण कर तिलक लगाकर स्वागत किया । यह पूर्व मंत्री ने सभी व्यापारियों का बीते विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व समर्थन देकर विजई बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है भाजपा सरकार व्यापारियों के मान सम्मान के लिए संकल्पित है । जिले भर के व्यापारियों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले है । वे व्यापारियों की समस्याओं को निवारण करने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे । उन्होंने सभी आयोजकों को धन्यवाद दिया । यहां बालाजी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर मौजूद लोग शाम तक आनंद में डूबे रहे । सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवी प्रसाद सोनी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए सब को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । नगर उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष शिव कुमार अग्रहरी , महामंत्री संजय लोहिया , कोषाध्यक्ष विनय कुमार वरनवाल , जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अग्रवाल , जिला महामंत्री प्रविंद्र भालोतिया ने भी मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

बालीवुड़-उर्फी जावेद के बयान ने मचाई खलबली,हिंदू और मुस्लिम को लेकर क्या कह गईं उर्फी जावेद।

- Advertisement -

अपडेट ख़बरों के लिए kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


हिंदू और मुस्लिम को लेकर ये क्या कह गईं उर्फी जावेद, बयान ने मचाई खलबली

इस मौके पर किराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष आलोक सागर कसौधन , महामंत्री गया प्रसाद अग्रहरी , कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल , दया शंकर शेरू मौजूद रहे । कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजकुमार सोनी , महामंत्री विनोद सोनी , कोषाध्यक्ष नीरज सोनी , राजेश अग्रहरी , कमल कौशल , गणेश अग्रहरि , प्रमोद गुप्ता , दीनदयाल सेठ , ऋषि कांत अग्रहरि , वरुण कुमार सर्राफ , राजीव अग्रहरि , विक्की जयसवाल , सुरेश सोनी संजय कौशल , सुनील सोनी, दिनेश चौरसिया आदि मौजूद रहे ।

3 Comments
  1. combamoxi says

    This is the kind of topic I enjoy reading.

  2. ConnieNeupt says

    More posts like this would force the blogosphere more useful.

  3. ConnieNeupt says

    More posts like this would add up to the online space more useful.

Leave A Reply

Your email address will not be published.