- Advertisement -
सुल्तानपुर शहर के सार्वजनिक स्थानों से घर फाउंडेशन ने की अपील,घर से निकले और वोट जरूर डाले।
घर से निकले और जरूर वोट डालें : घर फाउंडेशन।
- Advertisement -

- Advertisement -
सुल्तानपुर : शहर के दरियापुर, डाकघर चौराहे, शाहगंज चौराहे, बस स्टेशन समेत सार्वजनिक स्थलों पर घर फाउंडेशन की तरफ से जागरूकता पोस्टर लगाया जा रहे हैं । राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजगीरों को जागरूक करने के लिए लोग सड़क पर बैनर पोस्टर लेकर खड़े हुए हैं। घर फाउंडेशन की तरफ से पांच बैटरी रिक्शा जागरूकता पोस्टर के साथ शहर में भ्रमण कराए जा रहे हैं। शिवाकांत पांडेय ,अनुराग गुप्ता, हिमांशु श्रीवास्तव, सौरभ अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, नितिन मिश्रा, सुयश, अनंत, मेहताब आलम और आशुतोष सिंह प्रमुख रूप से सहभागी के रूप में मौजूद रहे।
Greetings! Utter gainful recommendation within this article! It’s the little changes which choice obtain the largest changes. Thanks a a quantity towards sharing!
The depth in this ruined is exceptional.