सुल्तानपुर-सीडीआर के जरिए हलियापुर के रिटायर्ड फौजी चंद्रपाल तिवारी हत्याकांड के हत्यारोपियों तक पहुंची पुलिस।

0 99

प्रेस नोट संख्या-158
दिनांक- 08.06.2023
जनपद सुलतानपुर

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

हलियापुर के रिटायर्ड फौजी चंद्रपाल तिवारी हत्याकांड, सीडीआर के जरिए हत्यारोपियों तक पहुंची पुलिस, जॉब के दौरान दो सगे चचेरे भाइयों ने सूरत में तैयार की स्क्रिप्ट, अप्रैल माह में घर पर सूचना दिए बगैर पहुंचे गांव, दीवार फांदकर रिटायर्ड फौजी के घर में घुसे, गला दबाया और वापस लौट गए सूरत, दो माह बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, रंजिश में दिया था घटना को अंजाम, हलियापुर थाना क्षेत्र के डोभियारा के निधई तिवारी का पुरवा मामला.

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

थाना हलियापुर
थाना हलियापुर पुलिस टीम व SOG टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-50/2023 धारा 302/506/34 भादवि0 का अनावरण करते हुये प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. हर्षित तिवारी पुत्र गिरिजाशंकर तिवारी 2. हिमांशु तिवारी उर्फ अश्वनी पुत्र श्रवण तिवारी निवासीगण ग्राम पूरे निधई तिवारी मजरा डोभियारा थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण हर्षित तिवारी पुत्र गिरिजाशंकर तिवारी व हिमांशु तिवारी उर्फ अश्वनी पुत्र श्रवण तिवारी उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता– 1. हर्षित तिवारी पुत्र गिरिजाशंकर तिवारी

  1. हिमांशु तिवारी उर्फ अश्वनी पुत्र श्रवण तिवारी निवासीगण ग्राम पूरे निधई तिवारी मजरा डोभियारा थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर।

गिरफ्तारकर्ता टीम

  1. प्रानि० राम विशाल सुमन थाना हलियापुर सुलतानपुर
    2.उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी स्वाट टीम
    3.उ0नि0 नरेन्द्र बहादुर सिंह थाना हलियापुर सुलतानपुर
    4.हे0का0 संतोष सिंह स्वाट टीम
    5.हे0का0 विकाश सिंह स्वाट टीम
    6.का० रितिक दीक्षित स्वाट टीम
    7.का0 सैलेन्द्र पाण्डेय स्वाट टीम
    8.का० राहुल सिंह स्वाट टीम
    9.कां कुमुद विभाव थाना हलियापुर सुलतानपुर
    10.का० कृष्ण देव यादव थाना हलियापुर सुलतानपुर
    11.म0का0 रूचि कुमारी थाना हलियापुर सुलतानपुर

थाना कोतवाली नगर
थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 521/2023 धारा 307/504 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त इसफान खान पुत्र अजहर निवासी म0नं0 488 लखनऊ नाका रेलवे क्रासिंग थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर लखनऊ नाका गभड़िया ओवर ब्रिज के नीचे निकट रेलवे क्रासिंग थाना को0नगर सुलतानपुर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशांदेही पर अभियुक्त के घर से घटना में प्रयुक्त एक अदद कैंची बरामद किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

नाम व पता अभियुक्त – अभियुक्त इसफान खान पुत्र अजहर निवासी म0नं0 488 लखनऊ नाका रेलवे क्रासिंग थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः

  1. उ0नि0 दुर्योधन लाल
  2. का0 श्याम सुन्दर
  3. का0 ऋषभ सिंह

थाना मोतिगरपुर
थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 0098/2023 धारा 363/366 /376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त रोहित पाण्डेय पुत्र स्व0 त्रिलोकी नाथ पाण्डेय निवासी ग्राम मीरपुर रेहडा थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर को “रामगढ तिराहा ” से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

  1. उ0नि0 आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव , थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर
  2. का0 मनीष यादव , थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर

सुल्तानपुर-मेडिकल कॉलेज केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा : अविनाश राय खन्ना

Leave A Reply

Your email address will not be published.