सुल्तानपुर-स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में रूचि ना लेने के चलते बीएसए ने प्रधानाध्यापक को किया निलंबित

0 102

सुल्तानपुर- प्राथमिक शिक्षक संघ बल्दीराय के ब्लाक अध्यक्ष राज बक्स मौर्य को बीएसए ने निलंबित कर दिया है।विकास खंड बल्दीराय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अतानगर में तैनात ब्लाक अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक राज बक्स मौर्य को बीएसए ने किया निलंबित।उनके खिलाफ स्कूल चलो अभियान संबंधित कार्यक्रम में सही तरह से सहयोग न करने एवं एमडीएम में गड़बड़ी किए जाने के आरोपों की पुष्टि जांच में हुई।प्रधानाध्यापक राज बक्स मौर्य के खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गई थी।जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी मोतिगरपुर से जांच कराई गई।जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने विवादों से घिरे शिक्षक नेता व प्रधानाध्यापक राज बक्स मौर्य को निलंबित कर दिया गया है।

सुल्तानपुर अध्यक्ष जिला पंचायत ने किया अस्थाई गोशाला का शुभारंभ,एसडीएम विदूषी सिंह रही मौजूद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.