जनपद के 14 सरकारी विद्यालयों में बनेगी बाउंड्री वॉल, 3.64 करोड़ रुपये स्वीकृत

2

जनपद में बचे 14 सरकारी विद्यालयों में बनेगी बाउंड्री वॉल, 3.64 करोड़ रुपये स्वीकृत।

सौजन्य से–KD NEWS DIJITAL

जनपद में सरकारी विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है। जनपद के कुल 29 सरकारी विद्यालयों में से 15 विद्यालयों में बाउंड्री वॉल का निर्माण पहले ही पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष बचे 14 विद्यालयों के लिए बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु धनराशि जारी कर दी गई है।

इन 14 विद्यालयों में बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए कुल 3 करोड़ 64 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करते हुए रिलीज कर दी गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह (DIOS) ने बताया कि चयनित विद्यालयों में जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। बाउंड्री वॉल बनने से विद्यालय परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, साथ ही छात्रों को एक सुरक्षित, अनुशासित और संरक्षित शैक्षिक वातावरण उपलब्ध हो सकेगा।

प्रशासन का मानना है कि इस पहल से विद्यालयों में अवांछित गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और शिक्षण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।

सरकारी_विद्यालय

BoundaryWall

शिक्षा_विभाग

SchoolSafety

DIOS

GovernmentSchools

EducationNews

UPNews

जनपद_समाचार

SchoolInfrastructure

निर्माण श्रमिकों का पुनः सत्यापन 31 दिसंबर तक अनिवार्य, नही तो बंद होंगे लाभ

Comments are closed.