- Advertisement -

निगोहां के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में हुई महिला से टप्पेबाजी

100 नम्बर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी रही लेकिन कैमरे में सही तरीके से व साफ नहीं दिखाई दे रहा था टप्पेबाज का फोटो

0 444

ब्यूरो रिपोर्ट (वाँइस आँफ निगोहां)
रिपोर्टर -पवन कुमार
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में हुई महिला से टप्पेबाजी

- Advertisement -

राजधानी लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र रामपुर खेरवा की रहने वाली गीता के साथ बड़ी होशियारी से शाखा प्रबंधक के चैम्बर में लगभग आधा घंटा पहले से मौजूद एक टप्पेबाज ने जिसने महिला से ₹16000 लेकर हुआ चंपत।

- Advertisement -

आपको बता दें कि रामपुर की रहने वाली गीता अपने पति ब्रजमोहन के साथ आर्यावर्त ग्रामीण बैंक निगोहां सुवर बेचने से मिले 19 हजार रुपए लेकर आई थी जिसमें से 16000 रूपए जमा करने के लिए महिला सीधे मैनेजर के चैम्बर में गई वहां पर पहले से मौजूद एक टप्पेबाज ने रुपए गिनने व जमा कराने की बात कही, उसी दरम्यान टप्पेबाज ने महिला के पति बृजमोहन से आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराने के लिए कहा, तभी महिला का पति फोटो कापी कराने के लिए बाजार चला गया, तभी टप्पेबाज रुपए और रसीद को लेकर कैश काउंटर पर पहुंचा उसके साथ महिला भी गई लेकिन होशियारी दिखाते हुए महिला की पासबुक रखा। तभी मौका पाते ही टप्पेबाज बाहर निकल गया जब महिला से कैशियर ने पूछा रुपया कहां है तब महिला ने पैसे दे देने की बात कही, जब कैशियर ने महिला से बताया कि पासबुक में रूपया नहीं है तो परेशान होकर महिला ने सौ नंबर को सूचित किया तभी  मौके पर पहुंची पुलिस ने सी सी टी वी के फुटेज खंगालने में जुटी और जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
शाखा प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि वह अज्ञात व्यक्ति लगभग आधा घंटा पहले से ही मेरे चैम्बर आया था जो कि पैसे जमा करने की बात कर रहा था
बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में नहीं दिखाई दे रहा साफ टप्पेबाज 

Leave A Reply

Your email address will not be published.