- Advertisement -

यूपी/अमेठी-असहाय पशुओं का प्रशासन भी नहीं बना सहारा,ठंड से और बचारे के अभाव में पशुओं की हो रही मौत

0 130

यूपी/अमेठी-असहाय पशुओं का प्रशासन भी नहीं बना सहारा,ठंड से और बचारे के अभाव में पशुओं की हो रही मौत

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

पीपरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहना,मोचवा,पीपरपुर,भोजपुर,कल्याणपुर आदि गांवों के किसानों ने आवारा पशुओं से अपनी फसल को बचाने के लिए बुधवार को पीपरपुर थाना परिसर से चंद दूरी पर निर्माणाधीन विद्युत उपकेन्द्र की बाउंड्रीवाल के अन्दर सैकड़ों की संख्या में बेसहारा पशुओं को कैद कर गेट में ताला लगा दिया है।

- Advertisement -

सूत्रों के मुताबिक दो दिन से बाउंड्रीवाल के अन्दर कैद लगभग 250 से अधिक पशुओं को चारे के नाम पर मात्र खानापूर्ति ही की गयी है और भीषण ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने से दो जानवरों की मौत हो चुकी है।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि विकास खंड क्षेत्र के पीपरपुर एवं सिंगठी में जो गौशाला बनाई गई है अगर प्रधान और प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबन्ध किया गया होता तो क्षेत्र के किसानों की फसलें भी बर्बाद न होती और न ही इन बेजुबान बेसहारा जानवरों की ऐसी स्थिति होती।

उपजिलाधिकारी अमेठी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि बीडीओ भादर एवं पशु चिकित्साधिकारी को आवश्यक प्रबन्ध एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.