यूपी/अमेठी-ग्रामसभा जोगा अम्मरपुर में आवासीय पट्टे की जमीन पर दीवाल बनाने से पड़ोसी ने किया विवाद
यूपी/अमेठी-ग्रामसभा जोगा अम्मरपुर में आवासीय पट्टे की जमीन पर दीवाल बनाने से पड़ोसी ने किया विवाद
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अपने आवासीय पट्टे पर अपनी दीवाल बनाने पर पड़ोसी ने पड़ोसी की दीवाल बनाने पर किया मारपीट
मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा जोगा अम्मरपुर के डिहवा का है जहां पर प्रार्थिनी राजकुमारी पत्नी भोलानाथ अपने आवासीय पट्टे की जमीन पर अपनी दीवाल बना रही थीं।
जबकि उपजिलाधिकारी अमेठी द्वारा गाटा संख्या 101 पर उसका पट्टा 30/07/1995 को राजकुमारी को किया गया है।प्रार्थिनी द्वारा बताया गया कि जबकि आवासीय पट्टा हमारे नाम है।
राजकुमारी ने बताया कि जब हम अपनी जमीन पर अपनी दिवाल बना रहे थे तो रामफेर यादव पुत्र मगरू राम,आलोक यादव पुत्र संतलाल,निशा पुत्री बसन्त लाल निशा पुत्री रामफेर हमको हमारी बेटी क्रांति और हमारी देवरानी शकुंतला पत्नी पारसनाथ को आये और मारने पीटने लगे।जिससे हमारी बेटी और हम लोगो को काफी छोटे आई।