- Advertisement -

यूपी/अमेठी-जामो पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक को मुम्बई से किया गया बरामद

0 234

यूपी/अमेठी-जामो पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक को मुम्बई से किया गया बरामद

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

प्रभारी निरीक्षक रतनसिंह थाना जामो अपने हमराहियो के साथ तलाश का प्रयास किया गया।

- Advertisement -

बरामदगी के प्रयास के दौरान ज्ञात हुआ कि गुमशुदा लखनऊ चला गया, लखनऊ से मध्य प्रदेश चला गया तथा मध्य प्रदेश से मुम्बई चला गया मुम्बई से गुमशुदा बालक आशीष कुमार पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी कस्बा व थाना जामो जनपद अमेठी को बरामद किया गया।

दिनांक 29.12.2019 को ज्वाला प्रसाद पुत्र भगवाने नि0 कस्बा व थाना जामो जनपद अमेठी ने थाना जामो पर लिखित सूचना दिया कि मेरा पुत्र आशीष कुमार उम्र 16 वर्ष पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी कस्बा व थाना जामो जनपद अमेठी दिनांक 27.12.2019 को आर0सी0टी0 स्कूल कस्बा जामो में पढ़ने गया था, वापस नहीं आया तथा गुम हो गया।उक्त सूचना पर थाना जामो में रपट सं0 28 समय 14:40 बजे दिनांक 29.12.2019 को गुमशुदगी दर्ज कर तलाश हेतु विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामद करने वाली टीम में उ0नि0 प्रवीण कुमार सिहं,उ0नि0 ब्रह्मानन्द यादव रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.