- Advertisement -

यूपी/अमेठी-जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग एवं सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

0 176

यूपी/अमेठी-जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग एवं सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने देर शाम कैम्प कार्यालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया।बैठक में उन्होंने सौभाग्य योजना के अंतर्गत ऊर्जीकृत ग्रामों की जानकारी ली। अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत 5132 मजरों का ऊर्जीकरण किया जा चुका है तथा शेष मजरों का ऊर्जीकरण सौभाग्य योजना के द्वितीय फेज में कराया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जनपद में 5440 कनेक्शन देने थे, जिनमें से लगभग 4300 कनेक्शन दिए जा चुके हैं शेष कनेक्शन देने पर कार्यवाही की जा रही है।जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांव में अभी तक विद्युत लाइन नहीं पहुंची है वहां पर जल्द से जल्द विद्युत लाइन पहुंचाकर कनेक्शन देने की कार्यवाही की जाए।बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत सहित समस्त अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।

- Advertisement -

—————————————-

सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने देर शाम कैंप कार्यालय में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया।बैठक में उन्होंने टेल तक पानी पहुंचने की जानकारी ली।अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि जनपद अमेठी में कुल 310 टेल हैं जिनमें से 292 में पानी पहुंच चुका है,नेहरों की सिल्ट सफाई का कार्य भी पूर्ण हो गया है।उन्होंने बताया कि बारिश होने के कारण इस समय नहरों में पानी नहीं आ रहा है, आगामी 2 फरवरी से नहरों में पानी छोड़ा जाएगा।बैठक में अधिशासी अभियंता नलकूप ने बताया कि जनपद में 362 नलकूप हैं जिनमें से इस समय 15 नलकूप खराब पड़े हुए हैं।जिलाधिकारी ने खराब नलकूपों को शीघ्र ठीक करा कर चालू करवाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियंता नलकूप को निर्देशित किया कि नलकूपों की चाबी ऑपरेटर के पास रहेगी और उन्हीं के द्वारा नलकूप चालू व बंद किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.