- Advertisement -

यूपी/अमेठी-डीएम ने बीडीओ व अवर अभियंता के ऊपर जारी की लाखो रुपये की वसूली की नोटिस,अधिकारी सक्ते में

0 326

यूपी/अमेठी-डीएम ने बीडीओ व अवर अभियंता को जारी की वसूली की नोटिस

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि दिनांक 03 दिसंबर 2019 को तहसील अमेठी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता शीतला तिवारी द्वारा सुल्तानपुर मार्ग से शीतला तिवारी के घर तक बिना कार्य कराए गलत तरीके से खंड विकास अधिकारी व अवर अभियंता,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा गलत तरीके से भुगतान कराने की शिकायत की गई।जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी से उक्त प्रकरण की जांच कराई।

जिला विकास अधिकारी द्वारा की गई जांच में शिकायत की पुष्टि पाई गई।जांच आख्या में कुल ₹315000 गलत तरीके से भुगतान किया गया।

जिलाधिकारी ने गबन धन राशि का 50% रुपए 157500 तत्कालीन खंड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी व 50% धनराशि ₹157500 अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उमेश चंद्र पाल से वसूली का नोटिस जारी किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.