- Advertisement -

यूपी/अमेठी-देशी शराब के ठेके पर हुई चोरी,संरक्षण ने थाने में दी तहरीर

0 212

यूपी/अमेठी-देशी शराब के ठेके पर हुई चोरी,संरक्षण ने थाने में दी तहरीर

चंदन दूबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

थाना संग्रामपुर में लगातार हो रही चोरियों का सिलसिला जारी है अभी कुछ दिन पहले गोरखापुर के तालुकदार का पुरवा में चोरी के बाद संग्रामपुर थाना से महज 1 से 2 किलोमीटर के अंदर चोरो ने लगभग 50-60 हजार की देशी शराब की चोरी कर दी।

- Advertisement -

पूरा मामला ये है कि शराब ठेके के संरक्षक चंद्रप्रकाश सिंह ने थाना संग्रामपुर में तहरीर देकर बताया कि यह ठेका हमारी माताजी सुमित्रा सिंह के नाम पर पूरे भुलई संग्रामपुर में है जिस पर 1/01/2020 को सुबह जब हमारा सेल्समैन ने हमे बताया ठेके का ताला टूटा हुआ है तो वो अंदर जाकर देखा कि 18 पेटी देशी शराब की गायब थी।

मौके पर पहुच कर 112 नं को फोन किया गया।

थाना प्रभारी संग्रामपुर ने बताया कि प्राथिमिकी दर्ज की गई हैं और मामले की जांच चल रही है अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.