- Advertisement -

यूपी/अमेठी-पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर करें निस्तारण-डीएम

0 219

यूपी/अमेठी-पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर करें निस्तारण-डीएम

जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति गम्भीर रहे और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी-डीएम

- Advertisement -

आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में तहसील गौरीगंज में किया गया।संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की जन समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये।उन्होंने कहा कि शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये।प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कर निस्तारित शिकायतों को समय से अपलोड किया जाए।

- Advertisement -

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्रवाई अमल में लाई जायें। ताकि तत्समय मौके पर ही निस्तारण किया जा सके।उन्होंने कहा कि यदि सम्बंधित विभाग समय से जनता की शिकायतें सुनकर निस्तारण करें तो तहसील दिवस में शिकायतों का ग्राफ कम हो जाये।डीएम ने निर्देश दिये कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए।

तहसील गौरीगंज में कुल 180 शिकायतें प्राप्त हुई।जिसमें मौके पर 10 का निस्तारण किया शेष शिकायतों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए पुलिस एवं राजस्व की 05 संयुक्त टीमें भेजी गई।इसी क्रम में तहसील तिलोई में 91 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 06 का मौके पर निस्तारण किया गया ,शेष शिकायतों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए पुलिस एवं राजस्व की 03 संयुक्त टीमें भेजी गई।तहसील अमेठी में 96 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 04 का निस्तारण किया गया शेष शिकायतों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए पुलिस एवं राजस्व की 02 संयुक्त टीमें भेजी गई।तहसील मुसाफिरखाना में 89 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 06 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए पुलिस एवं राजस्व की 05 संयुक्त टीमें भेजी गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज,मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आर.एम. श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज,उप जिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार,प्रभागीय वनाधिकारी यूपी सिंह,सीओ गौरीगंज सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.