- Advertisement -

यूपी/अमेठी-पुलिस लाइन के साथ साथ अमेठी के थानों में भी मनाया गया गणतन्त्र दिवस

0 184

यूपी/अमेठी-पुलिस लाइन के साथ साथ अमेठी के थानों में भी मनाया गया गणतन्त्र दिवस

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

खबर यूपी के अमेठी से है जहां गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन अमेठी में बड़े ही उत्साह के साथ एसपी अमेठी डॉ ख्याति गर्ग व प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सुरेश पासी ने झंडारोहण कर सलामी ली।इस दौरान पुलिस लाइन को दुल्हन की तरह से सजाया गया था।पुलिस की सजी गाड़ी में राज्यमंत्री व एसपी ने मैदान में चक्कर लगाकर सलामी ली।राज्य मंत्री ने सफेद कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया तो एसपी ने तिरंगे गुब्बारों को हवा में छोड़ा।

इसी दौरान एक बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई जब विद्या मन्दिर के बच्चे तिरंगे को उल्टा फहराकर मैदान में जिले के भारी भरकम अमले के सामने बहुत देर तक लहराकर परेड करते रहे और किसी भी जिम्मेदार की निगाह वहां तक नहीं पहुंची और तिरंगा बाकायदा उल्टा ही फहरता रहा। सरस्वती विद्या मन्दिर के बच्चों ने तिरंगे को उल्टा लगाकर मैदान में जिले के तमाम सारे अधिकारियों व मंत्री के सामने फेरी लगाई लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान फहराए गए उल्टे तिरंगे की तरफ नहीं गया और कार्यक्रम शुरू होकर समाप्ति के कगार पर पहुंचा ही था कि मीडिया की नजर फहराए गए उल्टे तिरंगे पर पड़ गई तो अधिकारियों को इशारा किया इसके बाद ए एस पी दयाराम सरोज आनन फानन में दौड़कर पहुंचे और तिरंगे को सीधा किया।इस दौरान एसपी अपनी कैप में कुछ करती हुई व्यस्त देखी गई।

इसी के क्रम में संग्रामपुर थाना क्षेत्र और संग्रामपुर के टीकरमाफी चौकी में भी हुआ झंडारोहण,चौकी इंचार्ज की उपस्थिति में प्रधान टीकरमाफी ने किया झंडारोहण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.