- Advertisement -

यूपी/अमेठी-पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला ने किया क्रिकेट मैच का उद्घाटन

0 312

यूपी/अमेठी-पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला ने किया क्रिकेट मैच का उद्घाटन

बनकेपुर को हराकर गड़वारा ने जीता डी पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल

- Advertisement -

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

संग्रामपुर के तिवारीपुर मालती नदी पुल के पास माँ दुर्गा किक्रेट क्लब विशाल टूर्नामेंट का आयोजन रविवार से आरंभ हुआ उद्घाटन मैच ठेंगहा और अमेठी के बीच खेला गया जिसमें ठेंगहा पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 80 रन बनाए 80 रन का पीछा करने उतरी अमेठी की टीम 40 रन पर ऑल आउट हो गई मैच का उद्घाटन पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला द्वारा किया गया वही दूसरा मैच रायबरेली हॉस्टल और तिवारीपुर के बीच खेला गया जिसमें तिवारीपुर विजय हुई इस मैच के आयोजक दुर्गेश दुबे थल फौजी गिरजा शंकर तिवारी अजीत तिवारी मनोज त्रिपाठी सैकड़ों खिलाड़ी मौजूद रहे।

अमेठी के संग्रामपुर के धोएं में को फाइनल में बनकेपुर और गड़वारा बीच खेला गया गड़वारा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी किया बनकेपुर के गेंदबाजों ने साधी हुई शुरुआत गड़वारा से शेर बहादुर ने 52 रन की बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत 12 ओवर में 129 बना सकी 130 के लक्ष्य का पीछा करने उतारी बनकेपुर के सलामी बल्लेबाज ने ठोस शुरुआत की पर बनकेपुर 22 रन से हार गई शेर बहादुर को मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार दिया गया मैच के आयोजक डी के यादव सपा नेता,महेश यादव विजय यादव सौरभ,आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.