- Advertisement -

यूपी/अमेठी-पूर्व मंत्री डॉ रानी अमिता सिंह ने ग्रामसभा ककवा में गरीब असहाय को बांटे कंबल

0 260

यूपी/अमेठी-पूर्व मंत्री डॉ रानी अमिता सिंह ने ग्रामसभा ककवा में गरीब असहाय को बांटे कंबल

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

ग्रामसभा ककवा के तारकेश्वर नाथ धाम पूरे बल्दी(तरवा) पर रमाशंकर तिवारी द्वारा “ब्राह्मण सम्मान एवं कम्बल वितरण समारोह” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप्र सरकार की पूर्व मंत्री महारानी डॉ अमीता सिंह रही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए महारानी डॉ अमीता सिंह ने कहा समाज सेवा अगर नि:स्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है राजनीति हमारे लिए समाज सेवा का माध्यम मात्र हैं कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ विप्रजनों का साल भेंट कर सम्मान किया गया।

पूर्व मंत्री महारानी डॉ अमीता सिंह ने कहा ब्राह्मण समाज ने विश्व को ज्ञान दिया है गुरु और गोबिंद के भेद को बताने वाला ब्राह्मण समाज ही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.