- Advertisement -

यूपी/अमेठी-राहुल गांधी के द्वारा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने रिक्शा चालकों को बांटे 1140 कंबल

0 125

यूपी/अमेठी-राहुल गांधी के द्वारा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने रिक्शा चालकों को बांटे 1140 कंबल

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

रिक्शा चालक को कंबल वितरित कर,पहुचाई राहत

जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने राहुल गांधी के आह्वान पर ईरिक्सा,रिक्सा चालकों को 1140 कंबल वितरित किया।

कांग्रेस ने राहत बचाव ठिठुरन का कार्यक्रम लोगों को खूब भाया और जमकर सरहना की।इस तरह का आयोजन अब तक नही हुआ।रिक्शाचालक अपने वाहन पर पार्टी का झंडा लहराते हुए कंबल के साथ पार्टी कार्यालय से रवाना हुआ और नववर्ष 2020 के साथ कांग्रेस के अमेठी में सक्रियता की चर्चा ठिठुरन के बीच शुरू हो चली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.