- Advertisement -

यूपी/अमेठी-रिक्शा चालको को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित कर कांग्रेस ने मनाया 2020 का जश्न

0 177

यूपी/अमेठी-रिक्शा चालको को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित कर कांग्रेस ने मनाया 2020 का जश्न

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

रिक्शा चालक को कंबल वितरित कर,पहुचाई राहत

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की इकाई अमेठी में नववर्ष 2020 के उपलक्ष्य में राहत ठंड से दिलाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया।

जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने सैकड़ों ईरिक्सा,रिक्सा चालकों को कंबल वितरित किया।कांग्रेस कार्यालय में राहत बचाव ठिठुरन का कार्यक्रम लोगों को खूब भाया और जमकर सरहना की।इस तरह का आयोजन अबतक अमेठी नही हुआ।रिक्शाचालक अपने वाहन पर पार्टी का झंडा लहराते हुए कंबल के साथ पार्टी कार्यालय से रवाना हुआ अमेठी शहर देखते ही देखते तिरंगामय हो गया और नववर्ष 2020 के साथ कांग्रेस के अमेठी में सक्रियता की चर्चा ठिठुरन के बीच शुरू हो चली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.