- Advertisement -

यूपी/अयोध्या -आई हॉस्पिटल पर स्टेट एन्टी फ्राड यूनिट का छापा

0 202

यूपी/अयोध्या -आई हॉस्पिटल पर स्टेट एन्टी फ्राड यूनिट का छापा

 रिपोर्ट मनोज तिवारी

- Advertisement -

- Advertisement -

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना द्वारा गरीबों के निःशुल्क इलाज में प्राइवेट अस्पतालों द्वारा की जा रही अनियमितता को लेकर लागातार मिल रही शिकायतों के बाद स्वास्थ विभाग की तरफ से अयोध्या आई हॉस्पिटल पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अस्पताल में काफी अफरा तफरी का माहौल रहा।

स्वास्थ्य विभग की स्टेट एन्टी फ्राड यूनिट के अधिकारी एडिशनल डायरेक्टर डॉ. यू.सी.तिवारी के नेतृत्व में अस्पताल के अहम दस्तावेजों की छानबीन की गई। कई घन्टों चली कार्यवाही के दौरान कुछ संदिग्ध दस्तावेजों को जाँच टीम ने अपने कब्जे में लिया। जांच टीम को पूरा भरोसा था कि सरकार की आयुष्मान योजना का दुरुपयोग अयोध्या आई हॉस्पिटल कहीं न कहीं अपने माध्यमों से कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.