- Advertisement -

यूपी/अयोध्या -जनपद में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,विद्यालयों में निकाली गई प्रभात फेरी

0 182

यूपी/अयोध्या -जनपद में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,विद्यालयों में निकाली गई प्रभात फेरी

- Advertisement -

  रिपोर्ट मनोज तिवारी

- Advertisement -

अयोध्या  जनपद के जाना बाजार चौराहे पर नरेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुआ संचालन कामरेड रेशमा बानो ने किया ध्वजारोहण परिवहन विभाग के उप संभागीय अधिकारी सुरेंद्र वर्मा व एलआईसी केताज मोहम्मद ने संयुक्त रूप से किया मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष जनवादी नौजवान सभा के शेर बहादुर शेर ने संबोधित किया इनके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता गंगाराम यादव  प्रधान पछियाना जसराज कामरेड  पूजा भारती कैलाश राजाराम अंकित गुप्ता ऋषभदेव डॉक्टर हरगोविंद वर्मा ने संबोधित किया इस अवसर पर मोहम्मद इब्राहिम आशीष मोदनवाल कुंवर बहादुर सिंह मनोज मोदनवाल गिरजा शंकर तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे मुख्य अधिक रहे श्री वर्मा ने अंत में संविधान का शपथ उपस्थित लोगों को ग्रहण कराया इसके अलावा जिले के विभिन्न विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई गणतंत्र दिवस की धूम में छात्र छात्राएं तथा शिक्षक गणों में देश के प्रति उत्सुकता दिखाई दी बीकापुर के भारती इंटर कॉलेज ग्राम विद्यालय इंटर कॉलेज कोदैला डायमंड इंटर कॉलेज रामपुर भगन के अलावा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.