- Advertisement -

यूपी/अयोध्या- जिले में नशे के ठेकेदारों की पुलिस में पहुंच के चलते फल फूल रहा नशे का धंधा

0 194

यूपी/ अयोध्या

 अयोध्या जिले में पुलिस में नशे के ठेकेदारों की पकड़ के चलते फल फूल रहा नशे का धंधा। 

- Advertisement -

- Advertisement -

रिपोर्ट मनोज तिवारी

जिले में  विभिन्न तहसीलों  चौराहों  पर नशे के सौदागरों द्वारा किशोरों और युवाओं में बढ़ रही विभिन्न प्रकार के नशे की लत  जीवन बर्बादी का दावत दे रही है कहीं कहीं नशे के ठेकेदारों के नौकरों को पकड़ पुलिस अधिकारियों से अपनी पीठ थपथपवाती है । जागरूक लोगों का कहना है कि शासन प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाएं समाज के जागरूक लोगों को इस पर सकारात्मक पहल करने की जरूरत है। कस्बों और गांव में जागरूकता गोष्ठी किया जाना चाहिए। जिससे अच्छा परिणाम सामने आ सके। तथा किशोरों और युवाओं को नशे की गिरफ्त में आने से और उन्हें भटकाव से बचाया जा सके। जिले के रामपुर भगन तारून हैदरगंज चरावा  खजुराहट कोछा बाजार भदरसा सहित विभिन्न बाजारों में  कहीं गांजा की बिक्री की जा रही है तू कहीं ₹2 की पाउच में भांग की बिक्री पान की गुमटीयों तथा किरानो की दुकानों पर की जा रही है ऐसे दुकानदार पैसे की लालच में विद्यालय के छात्रों से लेकर बुल बुजुर्गों तक भगवा गाजा की सप्लाई करने में तनिक भी संकोच नहीं करते हैं यह सब कुछ पुलिस जानती भी है लेकिन पता नहीं क्यों नशे के इस गोरखधंधे में  हाथ डालने से पुलिस प्रशासन भी कतरा जाता है अभी कुछ दिन पहले ही कोछा बाजार तथा नंसा बाजार में पुलिस ने गाजे  के विक्रेता को पकड़ा भी था उसके बाद मामला सब ठंडे बस्ते में डाल दिया गया इस बाबत जिलाधिकारी बीकापुर ने बताया कि इस तरह की अभी जानकारी नहीं मिली थी इसकी जांच करवा कर तत्काल अवैध कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तारी करके दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.