- Advertisement -

यूपी /अयोध्या-नवयुवक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

0 146

यूपी /अयोध्या-नवयुवक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

 बीकापुर तहसील क्षेत्र के तारुन विकासखंड के जय श्री लालशाह दादा नवयुवक क्रिकेट टूर्नामेंट  कोरोराघवपुर में प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख तारुन प्रमोद सिंह द्वारा किया गया।

- Advertisement -

सिंह ने कहा कि खेल को खेलों की भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। वहीं आयोजन समिति को भी सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खिलाना चाहिए जिससे आपसी प्रेमभाव बढ़े ।

- Advertisement -

इस अवसर पर भाजपा नेता सुरेश सिंह कक्कू ,सुधीर सिंह “टोनू” ,ऋषभ सिंह ,ध्रुब सिंह ,शुभम सिंह सहित कई लोग शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.