- Advertisement -

यूपी/ अयोध्या-फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे शिक्षक बनी महिला शिक्षा बिभाग पर भारी अफसर बने गूंगे बिभाग हुवा मौन कार्यवाही करें कौन

0 402

यूपी/ अयोध्या-फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे शिक्षक बनी महिला शिक्षा बिभाग पर भारी अफसर बने गूंगे बिभाग हुवा मौन कार्यवाही करें कौन-

रिपोर्ट मनोज तिवारी 

- Advertisement -

- Advertisement -

अयोध्या शहर स्थित राजकीय इ0का0 में लंबे अर्से से शिक्षक पद पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रही महिला रागिनी निषाद का काला कारनामा प्रकाश में आया है। जिसे लेकर प्रशासनिक अमले में हलचल शुरू हो गई है। अरोपिता के पति विकास भवन में भू संरक्षण बिभाग में बतौर कर्मी तैनात हैं। सालों से चल रहा है प्रकरण में शिकायतों का दौर लेकिन सियासत के दिग्गजो के हस्तक्षेप से मामला दफन होता गया। जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा नियाजपुर में महिला के पति का पैतृक गांव है।लेकिन इस समय शिक्षिका वजीरगंज जब्ती में रहकर नौकरी कर रही हैं। महिला के पति की टंडौली में गैस एजेंसी है। सिरसा नियाजपुर निवासी बेद प्रकाश निषाद व ऐमीअलापुर निवासी जसपाल ने प्रकरण के खिलाफ मोर्चा खोला हैं। आरोप है कि रागिनी निषाद इलाहाबाद के दारागंज निवासी कृष्ण कुमार निषाद की बेटी है।लेकिन खीरी जिले में फर्जी अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र लगाकर रागिनी निषाद ने शिक्षक की नौकरी हासिल कर ली।मौके पर अयोध्या शहर के राजकीय इंटर कालेज में पढ़ा रही हैं। उनका जाति प्रमाण पत्र संख्या 453144002970 हैं। मामले में अब तक स्थानीय अधिकारियों में सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद,जिलाधिकारी, मंडलायुक्त, शिक्षा निदेशक, संयुक्त शिक्षा निदेशक, मुख्यमंत्री को शिकायत की जा चुकी हैं।अब पुनः प्रकरण की शिकायत अनुसूचित जाति जन जाति आयोग में की गई हैं। उधर शिक्षका के पति राम प्रसाद निषाद ने कहा कि शिकायतकर्ता उनकी गैस एजेंसी का ऑपरेटर रह चुका है जिसे उन्होंने गड़बड़ी करने में नौकरी से निकाल दिया है जिससे वह झूठा आरोप लगा रहा है तो नौकरी से निकाले गये जसपाल का कहना है कि मैं भी एजेंसी का पार्टनर था बिना किसी कारण के   हमारे साथ काम कर रहे लोगो को हटाकर काफी पैसा हड़प कर लिया। देखिए अब क्या होता हैं।

इस रिपोर्ट की सारी जिम्मेदारी लेखक की

Leave A Reply

Your email address will not be published.