- Advertisement -

यूपी /अयोध्या-बहन गुड़िया की तिलक ले जाने का सपना न हो सका पूरा भाई राकेश की दुर्घटना में मौत शनिवार को जानी थी तिलक

0 265

यूपी /अयोध्या-बहन गुड़िया की तिलक ले जाने का सपना न हो सका पूरा भाई राकेश की दुर्घटना में मौत शनिवार को जानी थी तिलक

=====================+==+==

- Advertisement -

- Advertisement -

 रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

 

तारुन थाना क्षेत्र की गांव पंचायत मिझौली किशुनदासपुर मजरे लालतारा गांव निवासी किसान राजकरन वर्मा के बेटे राकेश वर्मा 25 वर्ष की बाइक शुक्रवार की सायं फैजाबाद इलाहाबाद राजमार्ग पर ब्रह्मबाबा के निकट रामजी समोसा वाले दुकान के पास बिद्युत पोल से टकरा गई जिससे इलाज के दौरान जिला अस्पताल में देर रात मौत हो गई। मृतक की बहन गुड़िया की शनिवार को सगाई को टांडा में तिलक जानी थी। लेकिन भाई की खुशियां अधूरी रह गई। तीन भाइयों में मृतक मझला था उसकी अभी शादी नही हुई थी। घटना के बाद मृतक परिवार में हाहाकार तथा मातम छाया हुवा है। जानकारी मिलने पर अपना दल नेता प्रमोद सिंह ने जिला अस्पताल पहुँच कर इस दुःख की घड़ी में शोक प्रकट करते परिजनों को ढाढस बंधाया। दूसरी तरफ बरेहटा के पूर्ब प्रधान रहे अवधेश सिंह के पिता राम जनम सिंह की शुक्रवार सांय टहलते समय बाइक से टकराकर चोटिल होने के उपरांत मौत हो गई। इनकी मौत पर राजनैतिक दलों सहित प्रधान संघ ने शोक जताया हैं।इनका दाह संस्कार दिलासीगंज घाट पर शनिवार को होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.