- Advertisement -

यूपी/अयोध्या,-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

0 164

यूपी/अयोध्या,-महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि 

रिपोर्ट मनोज तिवारी

- Advertisement -

- Advertisement -

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मागांधी जी के शहादत दिवस पर नयाघाट स्थित वंशीधर धर्मशाला में एक बैठक करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रति दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस बैठक में की अध्यक्षताकामरेड यशोदासिंह नेकी बैठक का संचालन ब्रांच मंत्री बृजेन्द्रकुमारश्रीवास्तव ने किया । इस श्रद्धांजलि बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सहायकसचिवकामरेड

संपूर्णानंद बागी ने राष्ट्रपिता महात्मागांधी जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए देश में ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। सी ए ए, एनपीआर जैसे कानून लागू करके देश में धर्म के आधार पर समाज का विभाजन करना चाहती है। संविधान में इस तरह के संशोधन करना देश के लिए खतरनाक हैं। इसके संविधान व भारत के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप बरकरार रखना आवश्यक है। बैठक में खेत मजदूर यूनियन के अखिलेश चतुर्वेदी ,राजकपूर ,आर पी पांडेय, कामरेड अजय साहू, रामअचलकश्यप ,बिरंचन साह, उमेश मौर्य सहित अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए संविधान बचाने व धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करने का संकल्प लिया गया‌। बैठक में भाकपा व  उसके जनसंगठनों का सदस्यता अभियान चलाकर 15 मार्च 2020 ई, को पार्टी का ब्रांच सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया है। फरवरी माह में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर विभिन्न वार्ड कमेटियों का गठन भी किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.