- Advertisement -

यूपी /अयोध्या-मानसिक रूप से कमजोर बालिका को पुलिस ने किया परिजनों के हवाले

0 133

यूपी /अयोध्या-मानसिक रूप से कमजोर बालिका को पुलिस ने किया परिजनों के हवाले

- Advertisement -

रिपोर्ट मनोज तिवारी

- Advertisement -

सूचना के मुताबिक एक बालिका उम्र लगभग 19 वर्ष जिला अस्पताल के गेट के बाहर बैठी हुई है जिसके बाद उसको महिला थाना ले आया गया। पूछताछके दौरान वो कुछ सही नाम पता नही बता पा रही थी जिसके बाद उसके समान की तलाशी ली गयी तो उसके झोले में आधार कार्ड मिला। जिसके बाद उसका नाम रहनुमा पुत्री तैयब अली पता सेंदुर्वा थाना जगदीशपुर जिला अमेठी ज्ञात हुआ इसके बाद उसके परिजनों से बैग मे मिले मोबाइल नंबर से महिला थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय द्वारा समपर्क किया गया तो बालिका के परिजन द्वारा बताया गया कि उक्त बालिका रहनुमा 18 जनवरी 2020 की रात से घर से चली गयी थी। वो मानसिक रूप से कमज़ोर है और पहले भी घर से भाग चुकी है। उसका इलाज भी चल रहा है ।साथ ही परिजनों द्वारा बताया गया कि हम लोग जगदीशपुर थाना जा रहे थे रिपोर्ट लिखवाने मगर महिला थानाध्यक्ष का फ़ोन पहुचने के बाद कि उनकी बेटी सुरक्षित महिला थाना अयोध्या पर है। तबउनको शांति हुई। बालिका रहनुमा को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा महिला थाना की समस्त टीम का आभार व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.