- Advertisement -

 यूपी /अयोध्या -मिल्कीपुर में आयोजित हुआ समाधान,154 शिकायतें आई समाधान में

0 122

 यूपी /अयोध्या -मिल्कीपुर में आयोजित हुआ समाधान,154 शिकायतें आई समाधान में

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

- Advertisement -

मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता प्रशिक्षु  आईएएस अधिकारी जयेंद्र कुमार ने की। दिवस में 154 शिकायतें आई मौके पर 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

- Advertisement -

समाधान दिवस में आए फरियादी जमुना प्रसाद पुत्र सर्वादीन निवासी पलिया जगमोहन सिंह ने शिकायत किया कि 30 मई 2019 को बिजली लगाने के लिए पैसा जमा किया गया लेकिन विभाग द्वारा आज तक खंभा व तार उपलब्ध नहीं कराया गया

वही शिकायतकर्ता सलमा बानो पत्नी स्वर्गीय अमीन निवासी बकौली ने शिकायत किया कि बिजली विभाग द्वारा मीटर लगने के बाद भी ज्यादा बिल भेजा जा रहा है। महेंद्र कुमार निवासी अघियारी ने शिकायत किया कि खलिहान भूमि संख्या 383 384 पर गांव के दबंगों द्वारा जबरन अतिक्रमण किया जा रहा है। राजकुमार निवासी मजनाई ने शिकायत किया कि चकबंदी विभाग की लापरवाही के चलते प्रार्थी की 93 एयर जमीन की जगह पर 83 एयर गलत अंकित कर दिया गया है। झगरू राम निवासी सेवरा ने शिकायत किया कि प्रार्थी के पास रहने के लिए आवास नहीं है प्रधानमंत्रीआवास के लिए कई बार तहसील दिवस वाह खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन जांच में आए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा कच्चे मकान की जगह पक्के मकान की रिपोर्ट मनमाने ढंग से लगाकर वीडियो मिल्कीपुर को प्रेषित कर दी जांच की मांग करते हुए आवास की मांग की है।

प्रशिक्षु आईएएस ने दिवस में आए अधिकारियों कर्मचारियों को समय सीमा के अंदर गुणवत्ता गुणवत्ता पूर्ण शिकायतों के निस्तारण का निर्देश दिया। दिवस में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा तहसीलदार अरविंद त्रिपाठी नायब तहसीलदार एचआर तिवारी क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव सहायक अभियंता विद्युत ऋषिकेश यादव सहित विभागों के अधिकारी कर्मचारी प्रतिनिधि मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.