- Advertisement -

यूपी /अयोध्या- शहर के प्रमुख चौराहे अब होंगे महापुरुषों के नाम पर

0 373

यूपी /अयोध्या- शहर के प्रमुख चौराहे अब होंगे महापुरुषों के नाम पर

रिपोर्ट मनोज तिवारी

- Advertisement -

- Advertisement -

अयोध्या हाईवे से अयोध्या की नगरीय सीमा में प्रवेश करने के लिए वाहन चालक से अभी कहा जाता है सआदतगंत चौराहे पर ले चलिए, लेकिन आने वाले दिनों में टैक्सी वालों से कहना पड़ेगा कि महाराणा प्रताप चौराहा चलना है। इसी तरह फतेहगंज चौराहे जाना है, तो रिक्शे वाले से कहना होगा कि भामाशाह चौराहा ले चलो। ऐसा इसलिए करना होगा, क्योंकि आने वाले दिनों में शहर के प्रमुख चौराहे नए नाम से जाने जाएंगे।

नगर निगम क्षेत्र में आने वाले प्रमुख चौराहों की पहचान महापुरुषों के नाम पर करने की कवायद चल रही है। नगर निगम बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया जा चुका है। चौराहों का नया नामकरण करने संबंधी पार्षदों के प्रस्ताव को नगर निगम ने हरी झंडी दे दी है। प्रस्ताव को अमलीजामा मिलने के बाद अयोध्या में जयप्रकाश, अटल बिहारी वाजपेयी, अशोक सिंहल के नाम से चौराहों को जाना जाएगा। नए नामकरण में फैजाबाद के साथ-साथ रामनगरी के भी प्रमुख चौराहे शामिल हैं। …….. पार्षदों के प्रस्ताव में चौराहों के नए नाम -पार्षद अनिल सिंह ने रिकाबगंज चौराहे का नाम जयप्रकाश नारायण, बाबूनंदन सोनकर ने नियावां चौराहे का नाम महर्षि कश्यप व मछली मंडी चौराहे का नाम निषादराज चौराहा, ओमप्रकाश ने रामनगर चौराहे का नामकरण प्रभु झूलेलाल, लक्ष्मी सिंह ने रामघाट चौराहे का नाम अशोक सिंहल, अनुभव जायसवाल ने फतेहगंज चौराहे का नाम भामाशाह, रीना ने टीवी टॉवर चौराहे का नाम अटल बिहारी वाजपेयी, संतोष सिंह ने सआदतगंज बाइपास चौराहे का नाम महाराणा प्रताप, डीएम आवास के निकट चौराहे का नाम सरदार भगत सिंह व पार्षद रामनंदन तिवारी ने खवासपुरा चौराहे का नाम महर्षि वाल्मिकी के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा है। पार्षद अशोका द्विवेदी की ओर से सभी प्रमुख चौराहों व पार्कों में महापुरुषों की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव भी पारित हो चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.