- Advertisement -

यूपी/अयोध्या -श्री सीताराम अध्यात्म जागरण शिविर का आयोजन,कार्यक्रम में समाज के चतुर्थ स्तंभ पत्रकार गणों का किया स्वागत सम्मान

0 153

यूपी/ अयोध्या -श्री सीताराम अध्यात्म जागरण शिविर का आयोजन,कार्यक्रम में समाज के चतुर्थ स्तंभ पत्रकार गणों का किया स्वागत सम्मान 

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

- Advertisement -

जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के एक्सेल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट भैरोपुर टिकरा में गुरुवार को पुत्रदा एकादशी के उपलक्ष्य में महंत गिरीश पति त्रिपाठी जी “तिवारी मंदिर तीन कलसा” अयोध्या की अध्यक्षता मैं श्री सीताराम अध्यात्म जागरण शिविर का आयोजन बीकापुर तहसील के एस्सेल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल भैरोपुर टिकरा के परिसर में किया गया।

जिसमें आगामी 12 जनवरी दिन रविवार को विवेकानंद जी की जयंती पर राम की पैड़ी अयोध्या जी में विशाल सीताराम नाम जप के संबंध में विस्तृत चर्चा भी की और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सीताराम जब के कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया साथ में इंजीनियर रवि तिवारी जी की बौद्धिक व तार्किक बातों ने सभी भक्तजनों के हृदय को अपनी सनातन संस्कृत के बारे में जागरूक होकर राम में होने के लिए झकझोर दिया।

- Advertisement -

विद्यालय के संस्थापक समाजसेवी पंडित अमरनाथ पांडेय ने भी अपने कुल गुरु श्री त्रिपाठी का जोर-शोर से स्वागत पूजन करने के साथ सभी आगंतुकों श्री सीताराम जप कार्यक्रम को सफल बनाने के अनुरोध के साथ गोष्ठी में पधारने का आभार व्यक्त किया।

इसी कड़ी में कार्यक्रम में समाज के चतुर्थ स्तंभ पत्रकार गणों का स्वागत सम्मान समारोह भी किया।

पत्रकार गणों में सोमनाथ तिवारी, केके मिश्रा, पवन पांडे, राजेंद्र पाठक, वरिष्ठ पत्रकार मनोज तिवारी अरुण मिश्रा,सुरेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ• दिनेश तिवारी अशोक वर्मा, के एस मिश्रा, बृजेश तिवारी, के के शुक्ला, संतोष पांडे, एक्सेल वर्ल्ड गुरुकुल विद्यापीठ धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के मैनेजर ट्रस्टी विपनेश पांडेय द्वारा नववर्ष के उपलक्ष में सम्मानित किया गया।

समस्त कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र प्रताप तिवारी एवं डा•दिनेश तिवारी ने किया साथ में सुनील पान्डेय, संतोष पाठक, राम स्वदेश मिश्रा, नंदकिशोर सिंह मंडल अध्यक्ष चौरेबाजार, शिवाकांत तिवारी, सभापति पांडेय, रमेश सिंह, पिंकू तिवारी, बृजेश तिवारी प्रधान देवकाली,काली प्रसाद चौरसिया प्रधानाचार्य एसडीएम आईटीआई, विनय पांडेय, रमेश शुक्ला- एलडीबी बैंक सभापति, प्रदीप तिवारी आदि सम्मिलित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.