- Advertisement -

यूपी /अयोध्या-स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान को लेकर डीएम ने की बैठक

0 196

यूपी /अयोध्या-स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान को लेकर डीएम ने की बैठक 

रिपोर्ट मनोज तिवारी

- Advertisement -

- Advertisement -

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने 4 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के संबंध में नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि रोजाना सफाई सुनिश्चित कराएं कहीं पर भी कूड़े का ढेर ना लगे। उन्होंने बाजारों, स्लम एरिया, रेजिडेंसल एरिया सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयो की रोजाना सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बस स्टेशनों, टैक्सी स्टैंडों, रेलवे स्टेशनों पर डस्टबिन लगवाने के दिये निर्देश। कलेक्ट्रेट के पीछे कंपनीगार्डन के पास बड़ी डस्टबिन रखवाने के लिए नगर निगम को निर्देश दिये। सामुदायिक शौचालयो, सार्वजनिक शौचालयो एवं अन्य शौचालयो के निर्माण कार्यो को प्रत्येक दशा में दो माह में पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री झा ने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को सीएए/एनआरसी/एनपीआर पर लोगों को जागरूक करने हेतु पम्पलेट बटवाने तथा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में प्रबुद्ध/पढ़े लिखे लोगों को लेकर पब्लिक इलाके में तीन-तीन बैठके दो दिनों में करके फोटो और वीडियो उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने रैन बसेरों का संचालन सुचारू रूप से कराने के दिये निर्देश, उन्होंने रैन बसेरों में तथा बाहर सो रहे लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाने हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये जो रात में गस्त करें। कोई भी आदमी बाहर सोता हुआ ना मिले यह सुनिश्चित करें। जिलाधिकरी ने कहा कि गौवंश आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दें। कहीं भी किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए यह सुनिश्चित करें। अलाव जलाने की व्यवस्था को लगातार देखें और जरूरतमंदों में कंबल वितरित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.