- Advertisement -

यूपी /अयोध्या-हैदरगंज थानाक्षेत्र मे दो पक्षो मे हुई मारपीट,दोनो पक्षों ने थााने पर दी तहरीर

0 148

यूपी /अयोध्या-हैदरगंज थानाक्षेत्र मे दो पक्षो मे हुई मारपीट,दोनो पक्षों ने थााने पर दी तहरीर

- Advertisement -

रिपोर्ट मनोज तिवारी

- Advertisement -

जमीनी विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए एक पक्ष ने अकेला पाकर लात घूसो से जमकर दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी यही नहीं दबंगों ने ईटे से बनी दीवार भी तोड़ डाला पीटते युवक की हल्ला गुहार पर व परिजनों के 112 पर डायल करने पर पुलिस को आते देख मारने पीटने वाले लोग भाग निकले घटना की सूचना दोनों पक्षों ने लिखित रूप से थाने पर दी।घटना थाना क्षेत्र हैदर गंज कुंवा डांड संकल्प लिया मैं उस समय घटी जब गांव निवासो गंगाराम शिवप्रसाद राम उजागीर आदि के घर की महिलाएं एकजुट होकर रामनारायण के सहन पर बनी आबादी में दीवाल को तोड़ना शुरू कर दिए यह देख कर जब राम नारायण के परिवार वालों ने विरोध किया तो उन लोगों ने लात घुस उसे गाली देते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया अपने परिजन को फिर से देख रामनारायण के परिवार वालों ने  112 नंबर पर फोन किया पुलिस के आने की भनक लगते ही विपक्षी भाग निकले और इसकी सूचना दोनों पक्षों ने थाने पर पहुंच कर दी वही दीवार गिराने वाले पक्ष ने कहा यह हमारे पट्टे की जमीन है जिस पर रामनारायण कब्जा किए हैं इनका पट्टा दूसरी तरफ है उस पर यह जाकर अपना कब्जा करें परंतु हम लोगों की कब्जे की जमीन छोड़ दें घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक हैदरगंज थाने के अवनीश सिंह चौहान ने बताया दोनों पक्षों की तहरीर मिली है घटना की जांच की जा रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.