- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-कोटेदारों ने किसी भी दशा में विपणन निरीक्षकों को प्रवर्तन का अधिकार ना दिया जाने का सौपा ज्ञापन

0 441

फेयर प्राईज शॉप डीलर एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश यादव ने पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा,लगाया आरोप….
प्रदेश के किसी भी ब्लाक गोदामों पर 5 टन के धर्म कांटे नही है लगा,…..
प्रदेश के किसी भी जिले में विपणन विभाग द्वारा धर्म कांटे से चलकर खाद्यान्न कोटेदारों के पास आज तक नहीं जा रहा,….
कार्यालय द्वारा 1 वर्ष से ₹125 कमीशन की की दी जा रही हैं झूठी सांत्वना….
किसी भी दशा में विपणन निरीक्षकों को प्रवर्तन का अधिकार ना दिया जाय नही तो पूर्व की भांति खाद्यान्न भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा और दोषी सिर्फ कोटेदारों को माना जाएगा….

- Advertisement -

- Advertisement -

यूपी/-सुल्तानपुर जनपद के सरकारी राशन की दुकानदारों के संगठन ने जिला पूर्ति अधिकारी से मिल कर कई मामलों पर ज्ञापन सौंपा जिसमे प्रमुख रूप से विपणन निरीक्षक को प्रवर्तन का अधिकार ना दिये जाने का मुद्दा मुख्य था।संगठन के जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश यादव ने बताया कि कोटेदार द्वारा 98% तक ईपास मशीनों के माध्यम से वितरण का आसानी से उपभोक्ताओं को खाद्यान्न आदि का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है लेकिन वही विपणन निरीक्षक द्वारा निरंतर कोटेदारों को मिलने वाले खाद्यान्न में जबरन घटतौली करके खाद्यान्न दिया जा रहा है जिसका एसोसिएशन द्वारा कई बार आपके समक्ष प्रस्तुत होकर एवं लिखित रूप से शिकायत किया है लेकिन प्रदेश के खाद्यान्न गोदामों पर कोई भी सुधार आज तक नहीं हो सका सरकार द्वारा प्रदेश के ब्लाक गोदामों पर 5 टन के धर्म कांटे की आवश्यकता कराई गई लेकिन प्रदेश के किसी भी जिले में विपणन विभाग द्वारा धर्म कांटे से चलकर खाद्यान्न आज तक नहीं लिया जा रहा है,और कोटेदारों की मांगों पर सरकार द्वारा कोई भी विचार अभी तक नही किया जा रहा हैं, आपके कार्यालय द्वारा 1 वर्ष से ₹125 कमीशन की की झूठी सांत्वना दी जा रही है ऐसी दशा में विपणन निरीक्षकों को प्रवर्तन का अधिकार दिया जाता है तो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत विपणन किए जाने वाला खाद्यान्न पूर्व की भांति भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा

और दोषी कोटेदारों को माना जाएगा यदि ऐसी स्थिति में विपणन निरीक्षकों को प्रवर्तन का अधिकार दे दिया गया तो संपूर्ण उत्तर प्रदेश में कोटेदारों को शोषण से नहीं बचाया जा सकता है ऐसी स्थिति में शासन की छवि धूमिल होगी।
मौके पर संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.