- Advertisement -

 यूपी/सुलतानपुर-जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

0 313

 यूपी/सुलतानपुर-जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

*थाना-अखण्डनगर*

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-अखण्डनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-02/2020 धारा-457/380भा0द0वि0 में प्रकाश में आये अभियुक्त 01.महताव आलम पुत्र इकबाल निवासी-वक्सरा,थाना-अखण्डनगर,जनपद-सुलतानपुर 02.मदन पुत्र त्रिभुवन निवासी-गोपालपुर,थाना-अखण्डनगर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 03 जोड़ी चांदी की बिछिया,01 जोड़ी चांदी की पायल, 01 अदद आधार कार्ड, व एक अदद ड्राईविंग लाइसेंस बरामद हुआ। व अभियुक्त मदन उपरोक्त के कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ। जिससे फर्द बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-06/20 धारा-4/25A ACT पंजीकृत किया गया। व अभियुक्त महताब उपरोक्त के कब्जे से एक मोटरसाईकिल नंबर-UP44Y6435 हीरो ग्लैमर बरामद हुई जिसका कोई कागजात न होने के कारण धारा-207MV ACT में चालान किया गया।

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 03,थाना-अखण्डनगर से 03,थाना-बल्दीराय से 09 कुल 15 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

- Advertisement -

*यातायात*

आज दिनांक 08.01.2020 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 24 वाहनो का ई-चालान, 4100रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया ।

पुलिस ने दी 112 के किये कार्य की दी जानकारी 

*थाना*- करौदी कला,
*पीआरबी*- 2835,
*दिनांक*- 07/01/2020,
*समय*- 20:17,
*घटनास्थल*- पहाड़पुर कला कॉलर यूपी पाल मोबाइल नंबर 9450196722 सूचना दिया कि एक लावारिस व्यक्ति नाली में पड़ा है ।
*कृत कार्यवाही*- यह सूचना मिलते ही पीआरबी 2835 कर्मचारी गढ़ शीघ्रता से मौके पर पहुंच कर देखा एक व्यक्ति जो शराब के नशे में था और नाली में पड़ा हुआ था ठंड से कांप रहा था उसने कोई गर्म कपड़े नहीं पहने थे कि आदमी द्वारा उसे गड्ढे से निकाल कर तत्काल अलाव का बंदोबस्त कर अलाव जलाया गया वह व्यक्ति बेहोश था उसे अलाव तपा कर होश में लाया गया और चाय पिलाया गया चाय पिलाने के पश्चात उस व्यक्ति से उनका पता पूछा गया उन्होंने अपना नाम नंदलाल पुत्र बिरजू हरिजन गांव का नाम नहीं बता पा रहा था रास्ता भूल गया था पीआरबी द्वारा तलाश किया गया कुछ देर बाद उस व्यक्ति का पहचान मिला जो ताहिर पुर गांव का रहने वाला था थाना करौदी कला पता चला पीआरबी द्वारा उस व्यक्ति को उसके घर ले जाकर उसके बीवी को सुपुर्द किया गया घरवाले व पत्नी ने पीआरबी स्टाफ को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया एक व्यक्ति को ठंड से बचाया गया।

*प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर*
*पीआरबी स्टाफ*-
*कमांडर*- उप निरीक्षक श्रीराम 9839366283 ,
*सब कमांडर*- कांस्टेबल सोनू कुमार 8265911287,
*पायलट*-कॉन्स्टेबल राजेश

Leave A Reply

Your email address will not be published.