- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-नये साल पर चोरों की आई शामत,एसओ कूरेभार ने पकड़ा चोरों का गिरोह,कई वाहन बरामद

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा पुत्र राम बख्श मिश्रा व पवन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी गण चंदीपुर थाना कूरेभार के रूप में हुई है।

0 304

यूपी/सुलतानपुर-नये साल पर चोरों की आई शामत,कूरेभार एसओ दुर्गा प्रसाद शुक्ल ने पकड़ा चोरों का गिरोह,कई वाहन बरामद

- Advertisement -

- Advertisement -

*चोरी की मोटरसाइकिल सहित तीन मोटरसाइकिल शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे*

सुल्तानपुर फ्लैश- पुलिस अधीक्षक *हिमांशु कुमार* के निर्देश में अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान *ऑपरेशन अंकुश* तहत निकली पुलिस टीम के हाथ लगी बडी सफलता,मोटरसाइकिल चोरो का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, *थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला* के नेतृत्व में निकली पुलिस टीम के हाथ लगी बडी सफलता, थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ल के कुशल नेतृत्व में चोरी की 3 मोटरसाइकिलों सहित 3 शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में पाई है सफलता, *गिरफ्तार अभियुक्त राजेन्द्र मिश्रा,पवन कुमार निवासी चन्दीपुर थाना कूरेभार व महेश कनौजिया निवासी गोपी का पुरवा थाना जयसिंगपुर को गिरफ्तार* करने में पाई है सफलता,गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से पुलिस ने चोरी की *3 मोटरसाइकिल सहित 1 नोकिया* का मोबाइल भी किया है बरामद,थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष की सक्रिय गश्ती से मिली है पुलिस को सफलता,थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ल के थाना प्रभार लेने के बाद *दर्जनो वांछित की गिरफ्तारी सहित क्षेत्र में अपराध पर लगा है अंकुश* लगातार क्षेत्र में थानाध्यक्ष की सक्रिय गश्ती ला रही है रंग,गिरफ्तारी में *थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला,उपनिरीक्षक कृष्णा प्रसाद वर्मा,कांस्टेबल राजवीर सिंह,राम प्रकाश,जितेन्द्र मौर्या* ने निभाई मुख्य भूमिका।

सुलतानपुर-कूरेभार थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला को मिली बड़ी सफलता।बुधवार की सुबह क्षेत्र में गस्त के दौरान थाना क्षेत्र के टीकर गांव के मोड़ के समीप ईट भट्टे के पास पुलिस ने तीन अलग मोटर बाइक चालकों को रोकने का प्रयास किया,तो तीनो भागने लगे,पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो बाइक चालको को पकड़ लिया जबकि तीसरा बाइक छोड़ कर फरार हो गया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा पुत्र राम बख्श मिश्रा व पवन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी गण चंदीपुर थाना कूरेभार के रूप में हुई है।पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस ने दो बाइक बिना नंबर की व एक नम्बर युक्त बाइक सहित एक मोबाईल बरामद करते हुए मु0 अ0स0 01/2020 धारा 41/411/413/420 के तहत भेजा जेल।थाना प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.