- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-पतंगबाजी को लेकर हुआ विवाद, औऱ हो गई हत्या, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर किया खुलासा

0 256

*हत्या के वांछित अपराधियो में एक चढ़ा पुलिस के हत्थे,स्वाट टीम व पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता*

- Advertisement -

सुल्तानपुर  पुलिस अधीक्षक *शिवहरि मीणा* के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण *शिवराज* की अगुवाई में निकली स्वाट टीम व पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता,बीते 15 जनवरी की देर शाम कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के राईन नगर शुभम टाकीज के पास 70वर्षीय अशफाक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी तो वही 24 वर्षीय दिलशाद को गोली मारी गई थी गम्भीर रूप से घायल दिलशाद का लखनऊ ट्रामा सेंटर में अभी भी इलाज जारी है, मृतक अशफाक के पुत्र ने कोतवाली नगर में नामजद तहरीर देते हुए बताया कि बीते 7 जनवरी को पतंगबाजी को लेकर शेबु उर्फ जगलर से मामूली विवाद हुआ था जिसमे सुलह समझौता हो गया था,लेकिन रंजिश को मन मे रखते हुए *शेबु उर्फ जगलर,शेखू उर्फ शेरू,आजम,अमान पुत्र शमशाद,मो शान पुत्र रईस मोहम्मद निवासी डिहवा व भरत निवासी बस्ती* ने हत्या की साजिश की है मेरे पिता की हत्या की,इस चौकाने वाले हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक ने मौके पर स्थिति का मुआयना भी किया,कोतवाली नगर पुलिस टीम के साथ साथ स्वाट टीम को भी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया, *नगर कोतवाल कुँवर बहादुर सिंह व स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप यादव* ने योजना बद्द तरीके अभियुक्तों के गिरफ्तारी की दिशा में काम करना किया शुरू,उसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज ने मीडिया सामने गिरफ्तार अभियुक्त को प्रस्तुत करते हुए बताया कि *शेबु उर्फ जगलर पुत्र शमशाद* को गिरफ्तार कर लिया गया है उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है,बचे सभी नामजद अपराधियो के गिरफ्तारी के लिए गठित टीम लगातार प्रयास कर रही जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया जाएगा,नगर कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह व स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप यादव की सक्रियता से शेबु उर्फ जगलर की अमहट चैराहे से हो सकी है गिरफ्तारी।

पुलिस ने जारी किया प्रेसनोट

- Advertisement -

*प्रेस नोट*

*थाना को0नगर पुलिस टीम व स्वाट टीम की सक्रियता से हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर  के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर व स्वाट टीम की सक्रियता द्वारा थाना को0नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 58/20 धारा 147/148/149/302/307/120बी/504/506 आईपीसी से संबंधित एक नफर अभियुक्त शिबू उर्फ जगलर पुत्र शमशाद निवासी ग्राम डिहवा थाना कोतवाली नगर जनता सुल्तानपुर को आज 19.01.2020 को अमहट चौराहा लखनऊ रोड से 11:40 बजे गिरफ्तार किया गया । दिनांक 7.01.2020 को वादी मुकदमा शमशाद पुत्र स्व0 अशफाक निवासी ग्राम डिहवा थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर तथा आरोपी शेबू उर्फ जगलर के मध्य पतंगबाजी को लेकर झगड़ा हुआ था । जिसके रंजिश के कारण अभियुक्त शेबू उर्फ जगलर ने अपने भाइयों व दोस्तों के साथ मिलकर 15.01.2020 को शाम 7:30 बजे वादी मुकदमा के पिता अशफाक उम्र 70 वर्ष की उसके दुकान निकट शुभम टॉकीज राईन नगर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा एक व्यक्ति दिलशाद उम्र 24 वर्ष गोली लगने से घायल हो गया था । वादी शमशाद की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर पर 16.01.2020 को अभि0गण 1.शेबू उर्फ जगलर, 2. शेखू उर्फ शेरू 3. आजम 4. अमान पुत्रगण शमशाद 5.मो0 शान पुत्र रईस मोहम्मद निवासी डिहवा थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर 6. भरत निवासी बस्ती के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम*

1. प्र0नि0 कुंवर बहादुर बहादुर सिंह थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
2. उ0नि0 प्रभाकांत त्रिपाठी थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
3. उ0नि0 एन0बी0 सिंह थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
4. उ0नि0 अजय प्रताप यादव स्वाट टीम/सर्विलांस जनपद सुलतानपुर
5. उ0नि0 अनूप कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
6.. उ0नि0 रामप्रकाश यादव थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
7. का0 समरजीत स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
8. का0 तेजभान स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
9. का0 पवनेश यादव स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
10. का0 हेमंत कुमार स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
11. का0 राजकुमार स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
12.का0 आशुतोष आनंद थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
13. का0 राहुल गिरी थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
14.का0 अमन प्रताप सिंह थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
15. का0 संदीप पांडे थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.