- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-मकर सक्रांति पर्व सीता कुंड धाम,गोमती मित्रों ने किया पूरा इंतजाम

0 356

यूपी/सुलतानपुर-मकर सक्रांति पर्व सीता कुंड धाम,,गोमती मित्रों ने किया पूरा इंतजाम

- Advertisement -

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पर्व पर सीता कुंड धाम पर गोमती मित्र मंडल के सभी सदस्य प्रातः ६:०० बजे से ही मुस्तैद थे, मकसद था आने वाले किसी भी श्रद्धालु को धाम पर स्वच्छता को लेकर के दिक्कत ना हो और तट तक पहुंचने में और स्नान करते वक्त भी किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े, नगर पालिका प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई लकड़ियों से अलाव जलाने की भी पूरी व्यवस्था की गई थी और गोमती मित्र बराबर इसको देख रहे थे की अलाव जलता रहे और शीत ऋतु में श्रद्धालुओं को स्नान के बाद विकट स्थिति का सामना न करना पड़े,साथ ही साथ प्रातः ७:३० बजे से ही प्रसाद रूप में चने का वितरण गोमती मित्रों द्वारा लगातार किया जा रहा था,इन सभी इंतजामों से आये हुये श्रद्धालु काफी खुश,रोमांचित और उत्साहित थे ,समस्त कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में रमेश माहेश्वरी,संत कुमार, राजेश पाठक,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,राजेंद्र शर्मा,राम क्विंचल मौर्या, राम कुमार ,विपिन सोनी,अजय वर्मा,देवेंद्र विक्रम राजा,मोहित,अर्जुन,वासु ,अभय की उपस्थिति में संपन्न हुआ।।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.